Bhopal News: चाबी बनाने बुलाया पांच लाख रुपए का माल ले गए

Share

Bhopal News: बैरागढ़ इलाके में हुई थी वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश

Bhopal News
थाना बैरागढ़— फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) बैरागढ़ इलाके से मिल रही है। यहां दो बदमाशों को कपड़ा व्यापारी की पत्नी ने अलमारी की चाबी बनाने बुलाया था। लेकिन, उसको सुधारने की बजाय बाद में आने का बोलकर वे चले गए। जब दूसरे व्यक्ति को बुलाया गया तो पता चला अलमारी में रखे पांच लाख रुपए के जेवरात बदमाश ले गए हैं। पुलिस को इस मामले मेें सीसीटीवी फुटैज भी मिले हैं।

सिख समाज के दिख रहे थे युवक

पुलिस के अनुसार घटना बैरागढ़ इलाके में स्थित गिदवानी पार्क के नजदीक की है। यहां प्रदीप आसवानी (Pradeep Asvani) का परिवार रहता है। उनकी मुस्कान कलेक्शन (Muskan Collection) नाम से कपड़ा दुकान है। घर पर अलमारी के लॉकर की चाबी गुम गई थी। इसी बीच दो युवक चाबी बनाने की आवाज लगाते हुए गुजर रहे थे। उन्हें आसवानी के घर में मौजूद महिलाओं ने बुलाया। दोनों सिख समाज के दिख रहे थे। काफी देर उन्होंने मशक्कत करने का नाटक दिखाया। फिर यह बोलकर चले गए कि चाबी का एक टुकड़ा लॉकर में फंसा है। कल आकर उसको निकालेंगे। परिवार ने अपने प्रयास से उसको बाहर निकाला। फिर देखा तो चूड़ियां, कंगन, अंगूठी और 16 हजार रुपए समेत करीब पांच लाख रुपए का माल गायब था।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वाईन शॉप के सेल्समेन से झूम गया ग्राहक

कैमरे में कैद महिलाएं

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

इधर, पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित छत्रसाल नगर से पांच कार्टन में रखा माल चोरी चला गया। चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। इस मामले की रिपोर्ट मिनाल रेसीडेंसी निवासी नवीन तिवारी पिता कैलाश नारायण तिवारी उम्र 38 साल ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका मलिक वेयर हाउस (Malik Ware House) में कार्गो कैरियर नाम से ट्रांसपोर्ट है। वे जब 23 जून को माल चैक कर रहे थे तब कार्टन कम नजर आए। नवीन तिवारी (Navin Tiwari) को शक हुआ तो उन्होंने कैमरे चैक किए। जिसमें कचरा बीनने वाली महिला शटर उठाकर माल चोरी करते हुए दिख रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
The Crime Info

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!