Bhopal News: मूक बधिर बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: उल्टी—दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल ले गए थे परिजन

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। मुख बधिर एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Suspicious Death) हो गई है। परिजन उसको उल्टी—दस्त की शिकायत पर अस्पताल इलाज कराने ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने अभी मर्ग कायम किया है। इधर, वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस की शुरूवाती जांच में आया है कि वृद्ध की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। यह दोनों घटनाएं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के निशातपुरा इलाके की है।

पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

निशातपुरा थाना पुलिस को 27 फरवरी की शाम लगभग चार बजे हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर गौर ने एक बच्ची के मौत की सूचना दी थी। निशातपुरा पुलिस मर्ग 06/22 दर्ज किया है। मृतक दीपा मैथिल पिता जमना प्रसाद मैथिल उम्र 14 साल है। वह पंचवटी कॉलोनी की रहने वाली थी। बच्ची मूक बधिर थी, उसे बोलने में कठिनाई होती थी। घटना से एक दिन पहले उसे उल्टी—दस्त होने पर परिजन अस्पताल ले गए थे। जहां से इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया। रविवार सुबह दोबारा तबीयत खराब होने लगी। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

हमीदिया अस्पताल ने दी सूचना

जहां अस्पताल के बाहर से ही डॉक्टरों ने उसे घर ले जाने के लिए बोल दिया। तब परिजन उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां चैक करने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, रतन कॉलोनी निवासी गोपाल बाथम पिता भागीरथ बाथम उम्र 60 साल की मौत हो गई है। निशातपुरा पुलिस मर्ग 05/22 दर्ज किया है। गोपाल बाथम बीमार रहते थे। परिजन उसका निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। शनिवार रात खाना खाकर सोए ​थे। दूसरे दिन सुबह अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ था। परिजन उन्हें हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी के पांच महीने बाद नवविवाहिता पहुंची थाने

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!