Bhopal News: पांच बाइक और एक ई—रिक्शा बरामद

Share

Bhopal News: क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किए थे एक दिन पहले दो शातिर चोर, जिनकी जानकारी के बाद हनुमानगंज थाने को मिला था सुराग, निशातपुरा थाने की कलई खुली

Bhopal News
क्राइम ब्रांच की मदद से गिरफ्तार चोरों से बरामद वाहन जिनको काटकर कबाड़ियों को बेचा जाता था। भोपाल पुलिस की तरफ से जारी चित्र।

भोपाल। शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। जिसमें मुख्य भूमिका भोपाल (Bhopal News) के क्राइम ब्रांच ने निभाई। दरअसल, 28 जनवरी को दो शातिर बदमाश आमिर खान और मोहसिन अंसारी (Mohsin Ansari) को गिरफ्तार किया गया था। जिन्होंने अपने एक साथी के नाम का खुलासा किया। जिसको पकड़ने गए तो वह भागने में कामयाब रहा। उसको हनुमानगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके अलावा एक अन्य आरोपी दबोचा गया है। आरोपियों से अब तक पांच बाइक और एक ई—रिक्शा बरामद हुआ है। चोर इन वाहनों को ग्राइंडर से काटकर उसके पार्ट मै​केनिकों की मदद से बेचते थे।

तीन साल से थे सक्रिय

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस नोट के अनुसार फैजान पिता रफीक चिर्की उम्र 22 साल की तलाश थी। वह हनुमानगंज स्थित काजीकैंप का रहने वाला है। इससे पहले पुलिस ने काजी कैंप के ही रहने वाले आमिर खान (Amir Khan) और मोहसिन अंसारी को गिरफ्तार किया था। यह दोनों मैकेनिक हैं जो चोरी के वाहनों के पार्टस बेचकर पैसा कमा रहे थे। फैजान (Faizan) की गिरफ्तारी के बाद चौथे आरोपी अमजद खान पिता स्वर्गीय मोहम्मद मुन्ना उम्र 20 साल को भी गिरफ्तार किया गया। वह कारगिल कॉलोनी में रहता है और कबाड़ी का धंधा करता है। आरोपियों से हनुमानगंज थाने में दर्ज 1173—1217/21 और 09/22 में चोरी गए वाहनों के कटे हुए अवशेष बरामद हुए हैं। मतलब साफ है कि बदमाश लंबे अरसे से इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जिनके संबंध में सटीक मुखबिरी होने के बाद इस गिरोह का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रधानमंत्री जिस इलाके में रोड शो करेंगे उस थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात

क्या अफसर टीआई से मांगेगे सफाई

Bhopal News
निशातपुरा थाना, भोपाल जिला— फाइल चित्र

आरोपियों से हनुमानगंज के अलावा चूना भट्टी थाने में दर्ज 30/22 और पिपलानी थाने के प्रकरण 607/19 में चोरी गई बाइक के पुर्जे बरामद हुए है। यह गिरोह तीन साल से शहर में सक्रिय था। जिसकी भनक पुलिस को नहीं थी। इसी गिरोह के खुलासे के बाद पता चला है कि निशातपुरा थाने से ई—रिक्शा एमपी—04—आरए—9418 चोरी किया गया था। यह घटना 1 जनवरी को हुई थी। लेकिन, उसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज ही नहीं की गई थी। इस थाना पुलिस ने लंबे अरसे से कोई रिकवरी भी नहीं की है। जबकि थाने के प्रभारी लंबे अरसे से यहां जमे हुए हैं। गिरफ्तारी और धरपकड़ में हनुमानगंज टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर, एसआई अरविंद जाट, एएसआई क्राइम ब्रांच कलीम उद्दीन, हवलदार प्रवीण ठाकुर, संदीप बाथम, कृपाशंकर गौतम, सुनील तिवारी, सिपाही सौरभ सिंह राजावत और पुष्पेन्द्र सिंह जादौन की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: महकमे के सिपाहियों पर मेहरबान अफसर
Don`t copy text!