Bhopal News: पूर्व के दिनों की दोस्ती अब महंगी पड़ी, भारी वस्तु से वार करके किया लहुलूहान
भोपाल। ईमानदारी से जीना है तो रंगदारी देनी होगी। यह कहकर बदमाश ने हमला कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। पीड़ित पहले हमला करने वाले आरोपियों के साथ उठता—बैठता था। आरोपी के साथ—साथ पीड़ित के भी थाने में कई मुकदमे पहले से दर्ज है। पीड़ितों का कहना था कि वह सुधर गया है लेकिन हम नहीं सुधरे हैं।
यहां दिया गया घटना को अंजाम
हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस अनुसार छोला रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के नजदीक यह वारदात हुई थी। जिसकी शिकायत विजय विश्वकर्मा उर्फ चीला (Vijay Vishwakarma@Cheela) पिता सुरेश विश्वकर्मा उम्र 30 साल ने दर्ज कराई। वह कारगिल कॉलोनी दुलीचंद का बाग में रहता है। फिलहाल विजय विश्वकर्मा उर्फ चीला कबाड़खाना में हम्माली करता है। पीड़ित ने बताया वह आरोपी शावर उर्फ सोहेल (Shawar@Sohel) के साथ पहले घूमता था। लेकिन, अब उनके साथ नहीं रहता है। मारपीट की घटना 31 जुलाई की शाम करीब पांच बजे हुई। पीेड़ित इलाहाबाद बैंक के पास नाई की दुकान के सामने बैठा था। उसी वक्त दोनों आरोपी शावर उर्फ सोहेल बोला कि अब तू पैसे कमाने लगा। हमारे साथ उठना बैठना भी छोड दिया। अगर शराफत से जीना है तो रोजाना अपनी कमाई से हम लोगो को सौ रुपए देने होंगे। उसने मना किया तो आरोपी उससे पैसे छीनने लगे। जब ऐसा करने से भी पैसा नहीं मिला तो उन्होंने किसी भारी चीज से उसके सिर पर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में 550/23 धारा 327/323/506 (अड़ीबाजी, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।