Controversial Tweet : कमलनाथ की तस्वीर पर टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Share

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है राहुल कोठारी, 1 सितंबर को किया था विवादित ट्वीट

भाजपा प्रवक्ता राहुल कोठारी

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के खिलाफ ट्विटर (Twitter) पर विवादित ट्वीट (Controversial Tweet) करने वाले मध्यप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता और भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल कोठारी (Rahul Kothari) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। इंदौर के विजय नगर (Vijay Nagar) थाना पुलिस ने कोठारी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। राहुल ने 1 सितंबर को ट्विटर पर सीएम कमलनाथ की एक तस्वीर अपलोड करते हुए विवादित टिप्पणी पोस्ट की थी।

कोठारी के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) के सचिव राकेश सिंह यादव (Rakesh Singh Yadav) ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) की जनहितैषी छवि को खराब करने के लिए राहुल कोठारी ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट प्रचारित की है। इनके खिलाफ आईटी एक्ट (IT Act) की धारा 65 एवं 66 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उनका ट्वीट (Tweet) अराजकता फैलाने और जनभावनाओं को भड़काने की तरफ इशारा कर रहा है। कोठारी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके संवैधानिक पद की गरिमा को खंडित किया है।

एफआईआर दर्ज होने के बाद राहुल (Rahul Kothari)  एक बाद फिर ट्विटर पर ही सक्रीय हुए है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि-

मेरे खिलाफ कांग्रेस द्वारा की गई एफआईआर (FIR) प्रदेश में अघोषित आपातकाल का सबूत है,भाजपा की आक्रामकता से डरकर सरकार कभी प्रदर्शन पर जुर्माना ,कहीं एफआईआर (FIR) कराकर,जनता के लिए संघर्ष को नहीं रोक सकती। जिस मुख्यमंत्री का मान ही नहीं उसकी क्या मानहानि! कठपुतली पुलिस के सामने ना झुकेंगे ना रुकेंगे।

विजय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। आईपी एड्रेस खंगालने के बाद इंदौर पुलिस संबंधित व्यक्ति का पक्ष लेने के बाद अगली कार्रवाई करेगी।

रुचिवर्धन मिश्र, एसएसपी इंदौर

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बंजारी चौराहा पर मजदूर का शव मिला 
Don`t copy text!