Bhopal News: तलाकशुदा पति ने मैरिज हॉल के पास मचाया गदर 

Share

Bhopal news: महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ अधिकारी की कार धमकाते हुए फोड़ी, पुलिस थाने में दर्ज कराया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। मैरिज हॉल के पास तलाकशुदा पति ने जमकर हंगामा किया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। पीड़िता महिला एवं बाल विकास विभाग में अधिकारी है। इस मामले में आरोपी तलाकशुदा पति है। उससे तलाक आठ साल पहले हो गया था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह बोलकर कार को चकनाचूर किया

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 30 साल है। वह कोलार रोड थाना क्षेत्र में रहती है। वह महिला एवं बाल विकास विभाग (Woman And Child Development Department) में तैनात है। पीड़िता के साथ उसकी बारह साल की बेटी, माता—पिता भी थे। यह सभी शगुन मैरिज हॉल (Shagun Marriage Hall) में गए हुए थे। वहां से निकलते वक्त वहां आरोपी आ गया। आरोपी के साथ अप्रैल, 2009 में पीड़िता ने शादी की थी। वह गुना जिले में रहता है। लेकिन, दांपत्य जीवन में अनबन होने के चलते 2016 में उससे तलाक हो गया था। आरोपी के हाथ में डंडा था जो धमकाते हुए उस पर लपका। वह बेटी को लेकर चली गई। जिसके बाद वह डंडा लेकर कार पर टूट पड़ा। उसने जगह—जगह डंडा मारकर उसको चकनाचूर कर दिया। पुलिस के अनुसार यह विवाद 17 अप्रैल की रात को हुआ था। जिसकी एफआईआर पुलिस ने 18 अप्रैल को दर्ज की है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फर्जी फेसबुक आईडी से वायरल कर दी अश्लील तस्वीरें
Don`t copy text!