Bhopal Road Mishap: ट्रक ने बाप—बेटे को कुचला

Share

ट्रक में फंसी बाइक कई मीटर घसीटती चली गई, शव के चीथड़े निकले

Bhopal Road Mishap
दुघर्टना के बाद बिखरे शव के टुकड़े

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) भयावह सड़क हादसे में पिता—पुत्र की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे (Bhopal Road Mishap) में पुलिस को शव बटोरने में काफी मशक्कत करना पड़ी। दोनों के शव काफी बुरी तरह से क्षत—विक्षत हो गए थे। दुर्घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। यह घटना मंगलवार शाम हुई थी। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रक राजस्थान (Rajasthan News) के रजिस्ट्रेशन नंबर का है। पुलिस ने शव पीएम के लिए एम्स अस्पताल (Bhopal AIIMS Hospital ) भेज दिया है। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना (Bhopal Road Accident) करके मृत्यु करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह दिल दहला देने वाली घटना राजधानी भोपाल (Bhopal Hindi News) के कटारा हिल्स इलाके की है। यहां रापड़िया जोड़ पडता है जहां से गांव को रास्ता कटता है। इसी रास्ते पर जाने के लिए बाइक मुड़ रही थी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक बिलासुपर (Bilaspur) से मंदसौर के लिए जा रहा था। ट्रक में कोयला भरा हुआ है। बाइक सवार टक्कर लगते ही पिछले पहिए में आ गए। वहीं बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। जिस कारण मारे गए व्यक्ति कुछ दूर घसीटा भी गए थे। शव की पहचान मौके पर मिले आधार कार्ड से हुई है। शव रायसेन (Raisen News) जिले के गोहरगंज तहसील के सिमरई गांव में रहने वाले 46 वर्षीय गोपीलाल चौधरी (GopiLal Chaudhry) और 20 वर्षीय सुमित चौधरी (Sumit Choudhry) के थे। पुलिस ने बताया कि गोपीलाल का यहां रापडिया में ससुराल है। वह गेहूं खरीदी के सिलसिले में रापडिया आया हुआ था। पुलिस ने शव के टुकड़े जमा करके पीएम के लिए एम्स अस्पताल पहुंचा दिया है। पीएम बुधवार को कराया जाएगा। पुलिस ने आधार कार्ड से जानकारी निकालकर परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Double Murder: यह सीएसपी जिनके कार्यकाल में दूसरी बार दफन लाश निकाली गई

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!