Bhopal News: तालाब में डूबने से नौवीं के छात्र की मौत

Share

Bhopal News: दोस्तो के साथ नहाने गया था, शव आज बाहर निकलकर बाहर आया, पीएम के लिए भेजी लाश

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बड़े तालाब में डूबने से नौवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की है। जिस छात्र की मौत हुई है वह दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। वह पीठ पर कैन बांधकर तालाब में तैर रहा था। तभी गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई।

ऐसे निकाला गया था शव

श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस के अनुसार बड़े तालाब में स्थित वर्धमान पार्क (Vardhman Park) के सामने शव मिला है। मृतक अमित विश्वकर्मा (Amit Vishwakarma) पिता अजित विश्वकर्मा उम्र 14 साल है। उसकी तालाब में डूबने से मौत हुई है। अमित विश्वकर्मा हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना क्षेत्र स्थित कारगिल कॉलोनी (Kargil Colony) में रहता था। वह नौवीं कक्षा में पढ़ता था। घटना 7 जून को हुई थी। वह उसके दोस्त यशवंत, राहुल शर्म और भोला यादव के साथ बड़े तालाब में नहाने गया था। अमित विश्वकर्मा को तैरना नहीं आता था। उसके हाथों में प्लास्टिक की बोतल बंधी हुई थी। ताकि वह डूब न सके। वह गहरे पानी में चला गया। तभी हाथों में बंधी प्लास्टिक की बोतल बाहर आ गई। वह बाहर नहीं आया। जिसके बाद गोताखोर की मदद ली गई। वह शुक्रवार रात तक जब नहीं मिला तो गोताखोर ने तलाश बंद कर दी। अगले दिन फिर तालाब गोताखोर ओमप्रकाश बाथम, शेख आसिफ, फैजुल्ला और शेख आतिफ उसे तलाशने तालाब में कूदे थे। इस मामले की जांच एएसआई जगदीश परमार (ASI Jagdish Parmar) कर रहे है। श्याम​ला हिल्स पुलिस मर्ग 15/24 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide: महिला समेत चार लोगों ने लगाई फांसी
Don`t copy text!