Bhopal News: गांजे के साथ तीन गिरफ्तार

Share

Bhopal News: क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई, गिरोह के नेटवर्क को तलाशने का दावा, शहर में गांजे का फैल रहा नेटवर्क

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। अवैध तरीके से गांजा सप्लाई करने वाले तीन व्यक्तियों को दबोचा गया है। इसमें एक आरोपी के खिलाफ पूर्व में आधा दर्जन दर्ज प्रकरण मिले हैं। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर की क्राइम ब्रांच ने की है। आरोपियों से बरामद गांजे की कीमत पुलिस ने 30 हजार रुपए बताई है।

ऐसे पकड़ में आए आरोपी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों को गोविंदपुरा (Govindpura) स्थित भेल दशहरा मैदान के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सौरभ वंशकार (Saurabh Vanshkar) पिता सिद्ध गोपाल उम्र 20 साल निवासी आनंद नगर (Anand Nagar) चौकी के पीछे थाना पिपलानी, अखिल चौधरी (Akhil Chaudhry) पिता परमलाल उम्र 22 साल निवासी शिव नगर आनंद नगर थाना पिपलानी और राज पाटिल (Raj Patil) पिता राम पाटिल उम्र 20 साल निवासी गादियापुरा आनंद नगर थाना पिपलानी है। आरोपी सौरभ वंशकार, अखिल चौधरी और राज पाटिल के कब्जे से दो किलो गांजा मिला। सौरभ वंशकार के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं है। लेकिन अखिल चौधरी के खिलाफ सड़क दुर्घटना, आर्मस एक्ट, बलात्कार, मारपीट समेत आधा दर्जन प्रकरण पिपलानी और बिलखिरिया थाने में दर्ज है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: गूगल का फर्जी कस्टमर केयर बनकर धोखाधड़ी
Don`t copy text!