Bhopal News: मकरोनिया का सब इंजीनियर गिरफ्तार

Share

Bhopal News: मुख्यमंत्री की यात्रा के एक दिन पहले सब इंजीनियर को योजनाबद्ध तरीके से दबोचने बिछाया गया था जाल

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

भोपाल/सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम है। यह जानकारी शुक्रवार को नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने दी थी। मुख्यमंत्री सागर (Bhopal News) जिले में हरिसिंह गौर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगे। यह यात्रा शुरू होती उससे पहले लोकायुक्त पुलिस ने जिले मकरोनिया नगर पालिका परिषद के एक उपयंत्री को रिश्वत लेते दबोच लिया। आरोप है कि घूसखोरी का यह मामला सड़क निर्माण से जुड़ा है। जिसमें दो अन्य भी आरोपी बनाए गए हैं।

ठेकेदार की मदद से ले रहे थे रिश्वत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में आरोपी उप यंत्री आकाश राठौर, ठेकेदार हेमंत बोध और नगर पालिका के कर्मचारी देवेंद्र धाकड़ हैं। तीनों आरोपी रिश्वत लेते दबोचे गए। रिश्वत की रकम हेमंत बोध (Hemant Bodh) ने ली थी। इस मामले की शिकायत मनीष स्वामी (Manish Swami) ने दर्ज कराई थी। उसका आरोप था कि ​सड़क निर्माण केे लिए भुगतान के लिए 25 हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही है। लोकायुक्त पुलिस ने आकाश राठौर (Akash Rathore) के पास मौजूद अन्य प्रोजेक्टों की फाइल भी विभाग से मांग ली है। वहीं उसके घर और दफ्तर के ठिकानों पर सर्चिंग की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उन दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया है जो ठेका लेने के लिए विभाग के पास थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: चित्तौड़ काम्पलेक्स की छत से गिरा अधेड़
Don`t copy text!