Crime against women : पुलिस के काम नहीं आ रहा गुब्बारे फुलाकर बांटना

Share

Bhopal women's crimeकमला नगर में मासूम से दरिंदगी के बाद हत्या के बाद 29 महिलाओं और बच्चों पर हिंसा के मामले दर्ज, इनमें 8 बलात्कार के मामले

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी (Crime against women ) में एक सप्ताह पहले कमला नगर इलाके में एक नौ साल की बच्ची से ज्यादती फिर हत्या के मामले को एक सप्ताह बीत गया है। लेकिन, शहर में हालात नहीं बदल पाए हैं। आईजी योगेश देशमुख की पहल पर जरूर एक मुहिम चल पड़ी है। इसमें थानों में पुलिस गरीब बस्ती में जाकर महिलाओं और युवतियों के बीच अपनी अच्छी छवि बनाने के लिए (Crime against women ) बच्चों के लिए गुब्बारे भी फूला रहे हैं। इसके बावजूद जो ताजा आंकड़े सामने आए हैं उससे हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे।

जानकारी के अनुसार विष्णु भमोर की गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। इस मामले को लेकर मानस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंथन बैठक बुलाई थी। जिसमें सामाजिक पहल और कोशिश करने की कवायद पर जोर दिया। इस बैठक को लेकर कांग्रेस की तरफ से गंभीर मामले में (Crime against women ) राजनीति करने के आरोप लगाए गए। इन राजनीतिक गहमागहमी के बीच शहर के हालात चिंताजनक बने हुए हैं। विष्णु भमोर के मामले को लेकर शहर में वैसे ही गुस्सा बरकरार है। इन सबके बावजूद ताजा आठ ज्यादती के मामले एक सप्ताह में दर्ज हुए हैं। इसी तरह (Crime against women ) छेड़छाड़ के 15 मामले दर्ज किए गए। अश£ील हरकत का एक तो मासूम बच्चियों को अगवा कर ले जाने के पांच मामले दर्ज किए गए। यह सारे मामले एक सप्ताह के भीतर में एक दर्जन से अधिक थानों में दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें:   Amritsar Crime: पत्नी ने तलाक नहीं दिया तो पति ने डाला केमिकल

Bhopal Women's Crimeयह पुलिस अफसरों के प्रयास
शहर में बच्चियों की (Crime against women ) सुरक्षा और महिलाओं पर हिंसा को लेकर पुलिस के प्रति लोगों में नाराजगी हैं। पुलिस पर चौराहें पर रोककर हेलमेट चैकिंग करने का आरोप लगाते हुए तीन दिन तक सोशल मीडिया में मखौल उड़ाया गया। यह देखते हुए हेलमेट चेकिंग को रोकते हुए पुलिस ने सोशल मूवमेंट चलाकर लोगों की नाराजगी को दूर करने और अपनी खोई छवि को वापस पाने के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गरीब बस्तियों में जाकर पुलिस के अफसर और कर्मचारी समय बीता रहे हैं। बस्तियों में जाने से पहले बच्चों के लिए गुब्बारे भी फूलाए जा रहे हैं। यह गुब्बारे (Crime against women ) महिलाओं के बच्चों को देकर उनसे बातचीत की जा रही है। यह अभियान आईजी योगेश देशमुख के आदेश पर चलाया गया है।

सीएम के ऐलान पर जुटे अफसर
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया था कि कमला नगर में (Crime against women ) मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला गिरफ्तार विष्णु भमोर को सरकार एक महीने के भीतर में सजा दिलाएगी। इसके अलावा दो दिन के भीतर चालान पेश किया जाएगा। चालान पेश हो चुका है और आरोपी का रोज ट्रायल हो रहा है। इस मामले को लेकर देशभर की मीडिया की भी नजरें हैं। इसलिए डीजीपी वीके सिंह से लेकर तमाम अन्य अफसर भी इस प्रकरण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Don`t copy text!