Bhopal News: सड़क दुर्घटना में दीनदयाल कॉलेज की छात्रा जख्मी 

Share

Bhopal News: उतरने से पहले ड्रायवर ने बढ़ा दी थी आगे बस, पिता ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शहर की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पूरी तरह से वेंटीलेटर पर हैं। यह व्यवस्था बीसीएलएल कंपनी (BCLL Company) संभालती है। कई रूट पर पर्याप्त बस नहीं है। वहीं उनके चालकों पर कम समय में ज्यादा काम करने का टारगेट है। ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। यहां कॉलेज की छात्रा बुरी तरह से जख्मी है। जिसमें लापरवाही लो फ्लोर बस चालक की है।

 इस कारण थाने में पहुंचा मामला

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना का यह मामला 3 नवंबर की सुबह लगभग ग्यारह बजे का है। जिसमें जख्मी जया नीरज (Jaya Neeraj) है। वह बैरागढ़ स्थित पंडित दीनदयाल कॉलेज (Pandit Deendayal College) में पढ़ती है। वह कॉलेज से अपने कोहेफिजा स्थित बीना अपार्टमेंट (Beena Appartment) में स्थित घर आ रही थी। जिसके लिए वह टीआर—1 रूट की लो फ्लोर बस एमपी—04—पीए—4137 में सवार हुई थी। जया नीरज कोहेफिजा अस्पताल के पास बस स्टाप पर उतरने जा रही थी। तभी उसके चालक ने उतरने से पूर्व बस चला दी। जिस कारण वह गिर गई और स्टाप में बस से टकराकर बुरी तरह चोटिल हो गई। उसके दोनों पैर में गंभीर चोट आई है। य​ह पता चलने पर उसके पिता अशोक नीरज (Ashok Neeraj) पिता बल्लू नीरज उम्र 50 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 781/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। अशोक नीरज चौकीदारी का काम करते हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: हैवानियत का शिकार होने से बची मासूम
Don`t copy text!