Bhopal News: सवारी बैठाने को लेकर दो चालकों के बीच बवाल

Share

Bhopal News: आपे चालक ने साथियों की मदद से ऑटो ड्रायवर पर हमला करके जख्मी किया

Bhopal News
Rani Kamlapati Station

भोपाल। शहर के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में बढ़ रही अव्यवस्थाओं को रोकने में प्रशासन नाकाम हो गया है। यहां मेन गेट के बाहर सवारी बैठाने को लेकर अक्सर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। जिस कारण स्टेशन आने—जाने वाले यात्रियों और उनके परिजनों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाने में पहुंचा है। यहां आपे चालक ने अपने साथियों की मदद से ऑटो चालक पर हमला कर दिया। इससे पहले दोनों के बीच सवारी बैठाने को लेकर कहासुनी हुई थी।

हमले के कारण लगा गया था ट्रैफिक जाम

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 2 जुलाई की रात साढ़े बारह बजे हुई थी। जिसकी शिकायत जय प्रकाश सिंह राजपूत (Jai Prakash Singh Rajput) पिता राम सिंह राजपूत उम्र 29 साल ने दर्ज कराई। उसको आपे ड्रायवर दानिश (Danish) ने पीट दिया था। सिर पर डंडा मारा जबकि दूसरे साथियों ने कमर के पास धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला करने से एक घंटा पहले आपे ड्रायवर दानिश के साथ ऑटो (Auto) चालक जय प्रकाश सिंह राजपूत का सवारी बैठाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने 327/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया है। जय प्रकाश सिंह राजपूत गोविंदपुरा स्थित एकता नगर (Ekta Nagar) झुग्गी बस्ती में रहता है। हमले की घटना रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Station) के सामने हुई थी। मारपीट और हंगामे के चलते ट्रैफिक भी कुछ देर के लिए बाधित रहा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: 40 मुकदमे दर्ज हैं जिस बदमाश पर उसने फिर गोली मारी
Don`t copy text!