Power Cut : बिजली कटौती का ऑडियो वायरल, सरकार को बदनाम करने की हो रही साजिश !

Share

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बोले- मैं ऊर्जा मंत्री होता तो बिजली अधिकारियों को भेज देता जेल

सांकेतिक फोटो

भोपाल। प्रदेशभर में बिजली कटौती (Power Cut) की शिकायतों के बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये ऑडियो कथित तौर पर बीजेपी नेता और बिजली कंपनी के अधिकारी के बीच हुई बातचीत का अंश है। हालांकि द क्राइम इन्फो इस ऑडियो की पुष्टी नहीं करता है। ऑडियो में कथित बिजली कंपनी के अधिकारी को बिजली कटौती के लिए उकसाया जा रहा है। कथित तौर पर बीजेपी नेता उससे कहता है कि जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा कटौती करों ताकि कमलनाथ सरकार की बदनामी हो सके।

ऑडियो में कथित बिजली अधिकारी भी बता रहा है कि कहां-कहां पर बिजली काटी जा रहीं है। उससे कहा जा रहा है कि रतलाम की उस सीट पर ज्यादा कटौती की जाए जहां उपचुनाव होने है। जिसके जवाब में कथित बिजली अधिकारी बताता है कि 5-5 मिनट कटौती की जा रहीं है। ये सुनकर उससे कहा जाता है कि 5-5 मिनट नहीं 30-30 मिनट कटौती करों। ग्रामीण इलाकों में 2-2 घंटे बिजली काट दो।

YouTube player

कांग्रेस विधायक ने दी जेल भेजने की धमकी

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को जेल में डालने की बात कहीं है। बिजली कटौती से परेशान लोगों के साथ बिजली दफ्तर पहुंचे आरिफ मसूद ने कहा कि बिजली अधिकारी जानबूझकर बिजली काट रहे है। बीजेपी मानसिकता के अधिकारी कमलनाथ सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे है।

YouTube player

मसूद ने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को ऐसी साजिशे नहीं करना चाहिए। बिजली काटे जाने से बहुत लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर घंटो बिजली काटी जा रही है। मसूद ने ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह से अपील की कि बिजली व्यवस्था में सुधार करें। मसूद ने यहां तक कहा कि वे ऊर्जा मंत्री होते तो कई बिजली अधिकारियों को जेल भेज देता। वहीं इस पूरे मामले में बिजली कंपनी के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। पीआरओ मनोज द्विवेदी ने कहा कि वे कुछ नहीं कहना चाहता।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: सोसायटी की रकम मांगने पर मां—बेटे ने पीटा
Don`t copy text!