Bhopal News: पीएनबी एटीएम को बनाया निशाना

Share

Bhopal News: तकनीक से थे वाकिफ, नाकाम रहने के बाद सबूत भी मिटाए

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। पंजाब नेशनल बैंक के एक एटीएम को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के टीटी नगर इलाके की है। वारदात को पेशेवर अंदाज में अंजाम दिया गया है। इसलिए एटीएम से जुड़े व्यक्ति पर शंका जताई जा रही है। बैंक को इस बात की जानकारी मुंबई मुख्यालय से मिली थी।

पेशेवर पर गहराया इसलिए शक

टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार 23 फरवरी की सुबह लगभग 11 बजे 117/22 धारा 379/511 (चोरी और उसके प्रयास) का मामला दर्ज किया गया है। घटना ओल्ड एमएलए स्थित पंजाब नेशन बैंक एटीएम में हुई थी। शिकायत ब्रांच मैनेजर सत्यम सागर (Satyam Sagar) ने दर्ज कराई है। एटीएम में सेंध लगाने की जानकारी मुंबई से मिली थी। एटीएम में दो व्यक्ति घुसते दिखे थे। आरोपियों ने एटीएम को पलटाकर उसमें से रकम निकालने का प्रयास किया था। पुलिस का कहना है कि वारदात को एटीएम के जानकार ने अंजाम दिया है। दरअसल, क्लाउड से फुटेज भी डिलीट किए गए हैं। पुलिस एटीएम से जुड़े पुराने कर्मचारियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं पुराने एटीएम चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: भाई का जूता पहनने पर सूजा घोंपा
Don`t copy text!