Bhopal Cop News: गुलेल गैंग की दस्तक

Share

Bhopal Cop News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना तो सभी थानों को जारी की गई एडवायजरी

Bhopal Cop News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

भोपाल। झांसा देकर कई वारदातें सामने आ चुकी है। अपना बनकर धोखा देने के मामले आ चुके हैं। चड्ढी—बनियान गिरोह की भी आप खबर पढ़ चुके होंगे। अब शहर में गुलेल गैंग ने दस्तक दी है। यह घटना भोपाल (Bhopal Cop News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से सभी थानों को एडवायजरी जारी की गई है।

यदि इनकी खबर हैं तो यहां दे जानकारी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संदिग्धों के चेहरे कैमरे में भी कैद हुए हैं। इन तस्वीरों को सभी थानों को दिया गया है। जिसके संबंध में जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। दरअसल, टीटी नगर इलाके में गुलेल मारकर पहले कार के शीशे फोड़े जाते हैं। फिर उसके भीतर रखे सामान को उठाकर चोर ले जाते हैं। इस तरह की वारदातें गिरोह भीड़ भरे बाजार में ज्यादा करते हैं। इसलिए एमपी नगर, हनुमानगंज, बैरागढ़, शाहजहांनाबाद, निशातपुरा समेत कई थानों को एहतियात बरतने और चौकसी के लिए कहा गया है। गिरोह में कई लोग शामिल हैंं। पुलिस ने संदेहियों के चित्र वायरल भी किए हैं। यदि आप इनके विषय में जानकारी रखते हैं तो भोपाल पुलिस से संपर्क कीजिए।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   J&K Effect : आतंकी हमले को लेकर प्रदेश में भी अलर्ट जारी
Don`t copy text!