Video : महिला की बहादुरी से पकड़ा गया लुटेरा, पब्लिक ने कर दी जमकर ठुकाई

Share

स्पोर्ट्स बाइक से आए थे बदमाश, चेन छीनते ही बिगड़ा बेलेंस और बिगड़ गया खेल

महिला ने बदमाश को दबोचा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चेन स्नेचिंग (Chain-snatching) की वारदातें नई बात नहीं है। लेकिन नागलोई (Nagloi) में हुआ वारदात को महिला की बहादुरी ने खास बना दिया। चेन पर हाथ साफ करने वाले लुटेरे को महिला ने धरदबोचा। जिसके बाद मौके पर एकत्रित हुए भीड़ ने लुटेरें की जमकर धुलाई की। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

घटना दिल्ली से लगे नागलोई इलाके की है। महिला की बहादुरी का ये वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये घटना 30 अगस्त को शाम के वक्त घटी। रिहायशी इलाके में एक महिला अपनी बेटी के साथ सड़क पार कर रहीं थी। उसी वक्त बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर हमला किया।

वीडियो में आप देख सकते है कि हेलमेट पहने दो बदमाश काली स्पोर्ट्स बाइक से आते है। महिलाओं को देखते ही वो उनके पास 2 सेकंड के लिए रुकते है। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश एक महिला के गले की चेन खींचता है। लेकिन यहीं गड़बड़ हो जाती है और बदमाशों के मंसूबों पर पानी फिर जाता है। बाइक चलाने वाला बदमाश तो भाग निकलता है, लेकिन चेन खीचने वाला बदमाश रंगेहाथों पकड़ा जाता है।

 

यह भी पढ़ें:   Delhi Fire Broke : पुलिस यार्ड में लगी आग, जब्त की गई 50 कारें जलकर खाक
Don`t copy text!