Alcohol Prohibition State : शराबबंदी वाले बिहार में नशे में था एसआई, थाने में की लड़की से ज्यादती

Share

पुलिस ने आरोपी एसआई को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पटना। कहने को तो बिहार में शराबबंदी (Alcohol Prohibition State) है, लेकिन पुलिस वाले ही नशे में मिल रहे है। समरस्तीपुर (Samrastipur) में तो एक एसआई (SI) ने शराब पीकर सारी हदें पार कर दी। आरोपी एसआई ने थाना परिसर (Police station) में ही एक 14 साल की लड़की से ज्यादती की कोशिश की। मदद के लिए लड़की ने चिल्लाना शुरु किया तो थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और एसआई के कब्जे से लड़की को छुड़ाया। आरोपी एसआई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

डीएसपी कुंदन कुमार (DSP Kundan Kumar) ने बताया कि आरोपी एसआई वेदानंद चौधरी (SI Vedanand Choudhary) को समरस्तीपुर डिविजनल जेल भेज दिया गया है। वेदानंद चौधरी घटाहो पुलिस थाने (Ghataho police station) में पदस्थ है। गुरुवार को चौधरी को हिरासत (Arrest) में लिया गया था, मेडिकल टेस्ट (Medical Test) के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल टेस्ट में पुष्टि हुई है कि चौधरी ने शराब पी थी। बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराब बंदी है। जिसके बाद से बिहार में शराब पीना, बेचना, स्टोर करना और बनाने पर रोक है।

न्यूज एजेंसी को सूत्रों ने बताया कि गुरुवार रात एसआई वेदानंद चौधरी ने शराब पी थी। पेट्रोलिंग के दौरान भी वो नशे में था। रात में जब वो थाने पहुंचा तो उसने थाना परिसर में रहने वाले रसोइये की 14 वर्षीय लड़की को पकड़ लिया। उसके साथ छेड़छाड़ की और ज्यादती करने की कोशिश की। घबराई लड़की ने चिल्लाना शुरु कर दिया। उसकी आवाज सुन थाने में मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और एसआई के कब्जे से लड़की को छुड़वाया।

यह भी पढ़ें:   Tej Pratap Yadav : बाउंसर को साथ रखते है लालू के बेटे, फोटो जर्नलिस्ट को सरेआम पीटा
Don`t copy text!