भारी पड़ी महिलाओं पर टिप्पणी, दो क्रिकेटरों पर लगा 20-20 लाख जुर्माना

Share

शहीदों को परिवारों को 1-1 लाख रुपए की मदद के आदेश

करण जौहर के साथ हार्दिक पंडया और केएल राहुल

दिल्ली। एक टीवी शो में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने वाले क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पंडया को सजा सुना दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा गठित लोकपाल कमेटी ने दोनों पर 20-20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। दोनों को आदेशित किया गया है कि वे 1-1 लाख रुपए शहीद पैरा मिलेट्री फोर्स के कांस्टेबल के 10 परिवारों को देंगे। साथ ही 10-10 लाख रुपए ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बनी एसोसिएशन को देंगे। ये राशि 4 हफ्तें के अंदर जमा करानी होगी।

बता दें कि जनवरी में प्रसारित कॉफी विद करण के एक एपिसोड में केएल राहुल और हार्दिक पंडया ने ये विवादित बयान दिया था। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था। दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही वापस बुला लिया गया था और प्रतिबंध लगाया गया था। माफी मांगने के बाद प्रतिबंध हटाया गया था।

कॉफी विथ करण में हार्दिक पंडया ने महिलाओं पर पूछे गए सवालों का जवाब देकर सबकों चौंका दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है और जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरीक संबंध बनाए तो घर आकर कहा, आज करके आया हूं। जब उनसे पूछा गया था कि वो क्लब में महिलाओं का नाम क्यों नहीं पूछते? तो उन्होंने कहा था कि मुझे उन्हें ऑब्जर्व करना अच्छा लगता है कि वो कैसे चलती है।

जमकर आलोचना होने और आईओए की कार्रवाई के बाद हार्दिक पंडया ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी। ट्विटर के जरिए उन्होंने माफीनामा भेजा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cop News: एएसआई समेत तीन के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा
Don`t copy text!