Donald Trump की लंबी उम्र के लिए शुक्रवार को व्रत रखता है युवक, आंगन में लगाई 6 फीट की मूर्ति

Share

केंद्र सरकार से की ट्रंप से मिलवाने की मांग

डोनाल्ड ट्रंप का भक्त बुसा कृष्णा

जनगांव। Donald Trump’s Fan Bussa Krishna देश में ‘दीवानों’ की कमी नहीं हैं। फिल्म स्टार्स की दीवानगी में पोस्टर, मूर्ति और मंदिर बनवाने के मामले तो आपने सुने होंगे। लेकिन क्या आपने सुना है कि भारत में एक युवक अमेरिकी राष्ट्रपति का डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ‘भक्त’ है। युवक पर ट्रंप की दीवानगी इस हद तक सवार है कि उसने अपने घर के आंगन में डोनाल्ड ट्रंप की मूर्ति स्थापित कराई है, वो उसकी पूजा करता है। इतना ही नहीं वो डोनाल्ड ट्रंप की लंबी उम्र के लिए शुक्रवार को व्रत भी करता है। तेलंगाना प्रदेश के जनगांव के एक गांव में रहने वाला बुसा कृष्णा नाम का युवक डोनाल्ड ट्रंप का दीवाना है। बुसा कृष्णा (Bussa Krishna) ने केंद्र सरकार से अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलवाने की मांग की है। वो चाहता है कि केंद्र सरकार उसके सपने को पूरा करें। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप फरवरी लास्ट में अहमदाबाद आ रहे है।

ट्रंप का भगवान की तरह पूजने वाला बुसा कृष्णा काम पर जाने से पहले ट्रंप की तस्वीर खींचता है और प्रार्थना भी करता है। वो चाहता है कि भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत बने रहे। बूसा ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि वो ट्रंप का प्रशंसक ही नहीं है, बल्की वो ट्रंप का भक्त है। यहां तक ​​कि उसने अपने घर के पास अमेरिकी राष्ट्रपति की 6 फीट की प्रतिमा स्थापित की है और प्रतिदिन प्रार्थना भी करता हैं।

बुसा का कहना है कि “मैं उनकी (ट्रम्प की) तस्वीर भी ले जाता हूं और किसी भी काम से पहले, मैं उनसे प्रार्थना करता हूं। वह मेरे लिए एक भगवान की तरह हैं, यही कारण है कि मैंने उनकी प्रतिमा का निर्माण किया। इस प्रतिमा को बनाने में लगभग एक महीने का समय लगा और 15 मजदूरों ने बनाया’’ बूसा के दोस्त ने बताया कि ट्रंप के प्रति दीवानगी देखकर ग्रामीण भी बूसा कृष्णा को ट्रंप कृष्णा बुलाने लगे है। उसके घर को ट्रंप हाउस कहने लगे है।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: मामा आरएसएस में रसूखदार तो भांजा बने थानेदार
Don`t copy text!