Tik Tok : वीडियो बनाते वक्त दब गया ट्रिगर, गोली लगने से 17 साल के लड़के की मौत

Share

चाइनीज एप भारत में ले रहा लोगों की जान, पुलिस ने की अभिभावकों से अपील

प्रतीक का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस

शिरडी। चाइनीज एप टिक टॉक (Tik Tok) भारत में जानलेवा बनता जा रहा है। टिक टॉक पर वीडियो बनाते हुए देशभर में कई मौत हो चुकी है। ताजा मामला साईं की नगरी शिरडी से सामने आया है। जहां टिक टॉक करते वक्त एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई। देशी कट्टे के साथ वीडियो बनाते हुए ट्रिगर दब गया और गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

17 साल का प्रतीक वाडेकर शिरडी के पवन धाम होटल में रुका हुआ था। वो मोबाइल ऐप टिक टॉक (Tik Tok) से वीडियो बना रहा था। उसके एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में देशी कट्टा था। तभी अचानक उसके हाथ से ट्रिगर दब गया। गोली लगते ही प्रतीक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने प्रतीक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों को टिक टॉक जैसे मोबाइल एप से दूर रखे।

हाल ही में मध्यप्रदेश के नीमच में भी मोबाइल ने एक नाबालिग की जान ले ली थी। नाबालिग अपने मोबाइल पर PUBG गेम खेल रहा था। गेम खेलते हुए वो इतना एक्साइटेड हो गया कि हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई थी।

वहीं तमिलनाडु में टिक टॉक की वजह से आत्महत्या का अनोखा मामला सामने आया था। 24 साल की नवविवाहिता को उसके पति ने टिक टॉक वीडियो बनाने से मना किया था। जिससे गुस्साई नवविवाहिता ने जहर पीकर जान दे दी थी। महिला के पति पज़ानिवेल सिंगापुर में रहते थे। जब उन्होंने अपनी पत्नी अनीता की टिक-टॉक वीडियो देखी तो उन्होंने अनीता से कहा कि वह वीडियो बनाना बंद कर दे। इस बात से महिला ने गुस्से में आकर एक आखिरी वीडियो बनाई जिसमें वो जहर पीती हुई नजर आई थी।

यह भी पढ़ें:   Maharashtra के Kalyan में सूटकेस में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव

 

 

Don`t copy text!