Bhopal News: तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी

Share

Bhopal News: कार के परखच्चे उड़े, ड्रायविंग सीट पर बैठे युवक को मशक्कत के बाद बाहर निकाला,आर्टिगा कार की टक्कर से जख्मी युवक ने भी दम तोड़ा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। वीआईपी रोड पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार जाकर भीतर घुस गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। ड्रायविंग सीट पर बैठे युवक की लाश को मशक्कत के बाद निकालकर हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जांच कर रही भोपाल (Bhopal News) शहर की कोहेफिजा पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। इधर, अरेरा हिल्स में हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक ने दम तोड़ दिया। इससे पहले दुर्घटना में एसयूवी बाइक चला रहा उसके साथी उसी दिन मौत हो गई थी।

दोस्त से मिलने गया था

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार भीषण दुर्घटना 08 सितंबर की सुबह लगभग पांच बजे हुई थी। कार (Car) की ड्रायविंग सीट पर शांतनु अग्निहोत्री (Shantanu ) पिता संजीव अग्निहोत्री उम्र 29 साल बैठा हुआ था। वह कोलार रोड (Kolar Road) थाना क्षेत्र स्थित दानिश कुंज (Danish Kunj)  में रहता था। शांतनु अग्निहोत्री ने इंग्लैड (Ingland) में स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (International Institute of Hotel Management)  में दाखिला लिया था। वह अपने दादा के निधन के चलते पिछले कुछ महीने पहले ही आया था। पिता संजीव अग्निहोत्री (Sanjeev Agnihotri) मंडी बोर्ड प्रोग्रामर के पद पर तैनात हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह घटना से पहले दोस्त से मुलाकात करने एयरपोर्ट रोड (Airport Road) पर गया हुआ था। दुर्घटना में कार पूरी तरह से कबाड़ हो चुकी है। मामले की जांच करने मौके पर हवलदार विजेंद्र यादव (HC Vijendra Yadav) पहुंचे थे। पुलिस ने जिस ट्रक (Truck) के कारण दुर्घटना हुई उसे जब्त कर लिया है। हालांकि उसके वाहन मालिक के संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कोहेफिजा थाना पुलिस ने मर्ग 57/25 कायम कर लिया। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वाइन शॉप के बाहर चिकन और अंडे की दुकानों के मालिक आपस में भिड़े

ग्यारह दिन बाद ली अंतिम सांसे

इधर, अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना क्षेत्र में 27 अगस्त की सुबह हुई भीषण दुर्घटना में जख्मी चंद्र प्रकाश तिवारी (Chandra Prakash Tiwari) पिता नरेंद्र तिवारी उम्र 25 साल की मौत हो गई। वह भीम नगर (Bheem Nagar) बस्ती में रहता था। वह यामाहा एसयूवी बाइक (Bike) में पीछे बैठा था। उसकी तभी से हालत नाजुक थी। उसकी इलाज के दौरान 07 सितंबर को मौत हो गई। इसे पहले एसयूवी बाइक चला रहे विपिन तिवारी (Vipin Tiwari)  पिता राजेश तिवारी उम्र 25 साल की घटना वाले दिन ही मौत हो गई थी। दोनों हुक्का लाउंज में नौकरी करते थे। बाइक से नाश्ता करके दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी बिरला मंदिर के नजदीक मोड़ पर आर्टिगा कार (Car) ने टक्कर मार दी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन एमपी-04-वायडी-3495 के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया था। अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने मर्ग 28/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज 
Don`t copy text!