Bhopal Loot: वाईन शॉप के मैनेजर को लूटा, राजधानी में नहीं थम रही लूट की वारदातें

Share

शराब दुकानों से हुई बिक्री की रकम लेकर जा रहे थे घर, शहर में 10 घंटे के भीतर लूट की दो वारदातें

Bhopal Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शराब कंपनी के मैनेजर से दो बदमाशों (Bhopal Loot) ने ढ़ाई लाख रुपए लूट लिए। यह सनसनीखेज घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। यह वारदात (Bhopal Robbery) रविवार रात लगभग पौने बारह बजे अंजाम (Bhopal News) दी गई थी। पुलिस को शक है कि यह वारदात बकायदा रैकी करके अंजाम दी गई है। पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच की भी मदद ली जा रही है। इससे पहले खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में भी दिनदहाड़े लुटेरों (Bhopal Wine Shop Manager Robbery) ने एक व्यक्ति से उसकी बाइक छीन ली। यह दोनों घटनाए महज 10 घंटे के भीतर अंजाम दी गई। पुलिस ने दोनों मामलों में लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

टक्कर मारकर पहले गिराया
हबीबगंज थाना पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम wwwthecrimeinfo.com को बताया कि दो बदमाशों ने युवक का नोटों से भरा बैग छीन लिया था। शिकायत कोहेफिजा स्थित इंद्रविहार कॉलोनी निवासी दामोदर सोनी ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया की वह शाहपुरा में शराब की दुकान पर बतौर मैनेजर है। दूसरी दुकान विट्टन मार्केट में भी है। वे हर रोज की तरह सारे दिन का कलेक्शन लेकर वह विट्टन मार्केट वाली दुकान में उसके मालिक को देने जाते हैं। शनिवार रात करीब 11:45 बजे वह कलेक्शन के करीब 2.50 लाख रूपए लेकर बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान बांसखेड़ी के आगे एसबीआई बैक के मोड़ पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमशों ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी थी। बाइक गिरते ही बैग और मोबाईल सड़क पर गिर गया था। दोनों अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बैग और मोबाईल उठाया और मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद उन्होंने हबीबगंज थाने में दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का का शुरु कर दिया है। पुलिस को शक है कि वारदात पेशेवर लुटेरों ने अंजाम दी है। इसके लिए लुटेरों ने बकायदा रैकी भी की है। इससे पहले इसी तरह की लूट की एक अन्य वारदात टीटी नगर इलाके में भी हुई थी। वह लूट का भी पुलिस आज तक कोई खुलासा नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें:   Jabalpur News : आईपीएल के बड़े सटोरिए के नेटवर्क का भंड़ाफोड़

बाइक छीनकर भागे
खजूरी सड़क पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि प्रीतम टाटा कम्पनी के कर्मचारी की बाईक लूटने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत शाहिद खान पिता अब्दूल हसीद उम्र 40 साल ने की थी। शाहिद ओल्ड सुभाष नगर का रहने वाला है। वह प्रीतम टाटा कम्पनी में कर्मचारी है। काम से बाद प्रीतम भोपाल आ रहा था। रास्ते में अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी थी। उसकी बस की नहीं थी कि वह बाइक चला सके। सीहोर बायपास पर बाइक रोककर वह दूसरे साधनों का इंतजार करने लगा था। उसी दौरान उसे एक आटो सीहोर की तरह से आता हुआ दिखाई दिया था। उसने उसे हाथ देकर रूकाया था। आटो में तीन लोग सवार थे। उन्हें बोला की उसे हलालपूर बस स्टेड तक छोड़ दे। यह बात सुनते ही तीनों उसकी मदद करने का तैयार हो गए थे। उसमें से एक लड़का उतरकर उसकी बाइक चलाने का तैयार हो गया था। आटो और बाइक साथ में चल रही थी। खजूरी तिराहे पर बाइक रोककर तीनों अलग उतरकर बात करने लगे थे। उसके बाद उसने बाइक स्टार्ट करके भौंरी बायपास पुल के नीचे बाइक ले जाकर खड़ी कर दी थी। तीनों से उसने पूछा की कहां लेकर जा रहे हो तो लड़के उसे बाइक से धक्का दिया था। जिससे वह नीचे गिर गया था। गिरने की वजह से उसे दोनों हाथों और कमर मे चोट आई है। इसके बाद लड़के ने चाकू निकालकर उसे डराया था। इतने में तीनों उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए थे। बाइक में उसका एक बैग भी रखा था। जिसमें एसबीआई बैंक पासबुक, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और इसकी पहचान का बिल्ला जो पीतल का था। पहले उसने तीनों बदमाशों को तलाशने की कोशिश की थी। उसके बाद खजूरी सड़क थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Fraud Arrest : टैक्सी कोटे में अटैच करने का झांसा देकर कार ले जाने वाला क्राइम ब्रांच ने दबोचा

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!