Nepali Community News: दुर्घटना में जख्मी नेपाली युवक की कहानी

Share

Nepali Community News: पंजाब के लुधियाना शहर से सात महीने पहले हुआ था लापता, नेपाल में रहते हैं माता—पिता, गुजरात और दिल्ली में रहने वाले भाईयों को बुलाकर सौंपा गया

Nepali Community News
दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

भोपाल। नेपाली युवक की झंकझोर देने वाली एक कहानी सामने आई है। यह घटना भोपाल (Nepali Community News) शहर की है। उसे एम्बुलेंस ने जख्मी होने पर अशोका गार्डन (Ashoka Garden) इलाके से उठाकर हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। यहां उसे प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। जिसके बाद वह एक आटो वाले को लेकर पूरे शहर में घुमाता रहा। इसके बाद परेशान आटो चालक ने उसे वापस हमीदिया अस्पताल में पहुंचा दिया। इसके बाद वह एक समाजसेवी से टकराया जिसके बाद यह पूरी कहानी निकलकर सामने आई।

इस कारण परेशान होते रहे सामाजिक कार्यकर्ता

समाजसेवी मोहन सोनी (Mohan Soni) ने बताया कि नेपाली युवक का नाम शेर बहादुर (Sher Bahadur) पिता सागर राम है। वह फिलहाल पंजाब (Punjab) के लुधियाना शहर में रहता है। वहां से सात महीने पहले वह लापता हो गया था। आटो चालक शादाब खान (Shadab Khan) को उसने पहले काफी परेशान किया। वह कुछ बताने को तैयार नहीं था। उसकी मानसिक हालत ठीक भी नहीं लग रही थी। इस कारण सीएमओ से बातचीत करके उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया। उसके पास मोबाइल था। जिसमें संपर्क करने के बाद परिजनों का पता चला। उसका बड़ा भाई दिल्ली (Delhi) में रहता है। जबकि दूसरा भाई गुजरात (Gujrat) में नौकरी करता है। दिल्ली वाले भाई को पूरी घटना बताई गई। जिसके बाद वे भोपाल आए। शेर बहादुर के पास जो पुराना नंबर था वह उसने बदल लिया था। इस कारण वह नहीं मिल पा रहा था। शेर बहादुर नेपाल के डोटी (Doti) जिले का रहने वाला है। उसे मोहन सोनी की मदद से शुक्रवार सुबह ट्रेन में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Nepali Community News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Vidhansabha News: स्वच्छता मिशन के बजट में कमी
Don`t copy text!