Bhopal News: शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की मौत में सामने आई यह बात 

Share

Bhopal News: उधारी की रकम को लेकर परेशान कर रहा था एक व्यक्ति, जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
बैरागढ़ थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। शराब दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। उसने रकम उधार ली थी जिसको वापस करने के लिए आरोपी दबाव बना रहा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है।

ऐसे सामने आई पूरी आई बात

बैरागढ़ (Bairagad) थाना पुलिस के अनुसार चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में जहर खाने के बाद मृतक को ले जाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत होने की जानकारी डॉक्टर ने दी थी। जांच करने पहुंची पुलिस को पता चला कि अंकित गंगोलिया (Ankit Gangoliya) पिता विक्रम गंगोलिया उम्र 23 साल ने जहर खाया था। यह घटना 15 मार्च की सुबह लगभग आठ बजे हुई थी। अंकित गंगोलिया बैरागढ़ स्थित मथाई नगर में रहता था। वह शराब दुकान पर काम करता था। बैरागढ़ पुलिस मर्ग 15/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक को आरोपी मनप्रीत सिंह जतीन (Manpreet Singh Jatin) पैसे के लिए प्रताड़ित करता था। जिस कारण उसने जहर खा खाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले की जांच एसआई संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 187/24 धारा 306/506/34 (आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकाने और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नीम के पेड़ में लटके मिली किसान की लाश
Don`t copy text!