Bhopal News: सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी

Share

Bhopal News: कार की टक्कर से मोपेड सवार मां—बेटी गंभीर रुप से जख्मी

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में (Bhopal News) हुई अलग—अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गए। यह दुर्घटनाएं टीटी नगर और अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हुई थी। एक हादसे में मां—बेटी जख्मी हुए है। जबकि दूसरे हादसे में टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है।

ट्रक ड्रायवर ने दर्ज कराई एफआईआर

टीटी नगर पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 27 दिसंबर की अपरान्ह चार बजे डिपो चौराहे के नजदीक हुई थी। टक्कर कार एमपी—04—सीए—8115 ने मारी थी। हादसे में नेहरु नगर निवासी निशा सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह उम्र 18 साल और उसकी मां सुमन सिंह (Suman Singh) जख्मी है। दोनों स्कूटी पर सवार होकर न्यू मार्केट की तरफ जा रहे थे। हादसे में निशा सिंह (Nisha Singh) की बाएं तरफ की ऐड़ी फ्रैक्चर हो गई है। इसके अलावा उसको हाथ में भी चोट लगी है। उसको जयदीप अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मां सुमन सिंह को घुटनों और दोनों हाथ में चोट लगी है। इसी तरह अशोका गार्डन पुलिस ने हरियाणा निवासी भीम सिंह (Bheem Singh) की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। इस हादसे में अकबर खान (Akbar Khan) जख्मी है। उसको अनंतश्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इन दोनों मामलों में धारा 279/337/338 (लापरवाही से वाहन चलाकर, टक्कर मारना और फ्रैक्चर होने) का प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:   Canra Bank Loan Fraud: लोन दिलाने का झांसा देकर खाते में 27 लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!