Bhopal News: एक पखवाड़े पहले हुआ ऑपरेशन, अब पीड़ित व्यक्ति के भाई ने दर्ज कराई एफआईआर
भोपाल। तेज रफ्तार ऑटो पलटने से एक व्यक्ति का पैर उसमें दब गया। हादसे में उसके दाहिने पैर में गंभीर चोटें आई थीं। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई थी। हादसा लगभग एक पखवाड़े पहले हुआ था। जिसमें अब पीड़ित व्यक्ति के भाई ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस कारण देरी से दर्ज किया गया मुकदमा
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 16 जुलाई को बंगरसिया इलाके में हुई थी। जिसमें जख्मी दिनेश पैरवार (Dinesh Pairwar) हो गया था। वह घटना वाले दिन भोजपुर स्थित शिव मंदिर से वापस घर लौट रहा था। यहां वह अशोका गार्डन में स्थित शिव नगर कॉलोनी (Shiv Nagar Colony) में रहता है। जख्मी दिनेश पैरवार वल्लभ भवन में नौकरी करता है। पुलिस ने उसके भाई सुरेश पैरवाल (Suresh Pairwal) पिता बलवंत सिंह उम्र 29 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें 316/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। सुरेश पैरवाल ने बताया कि उसका ओजस अस्पताल (Ojas Hospital) में इलाज चला। वह ऑटो (Auto) एमपी—04—जेडजी—1373 पर सवार था। जिसको प्रदीप ठाकुर (Pradeep Thakur) चला रहा था। दुर्घटना में जख्मी दिनेश पैरवार के पैर का ऑपरेशन किया गया। इसलिए उसका भाई एफआईआर दर्ज कराने नहीं आ सका।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।