Bhopal News: मनोरोगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

Share

Bhopal News: अशासकीय संस्था निदान नशा मुक्ति केंद्र में कराया गया था भर्ती, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। मनोरोगी एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसे निदान नशा मुक्ति केंद्र में परिजनों ने भर्ती कराया था। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वास्तविक जानकारी सामने आ सकेगी।

इस कारण किया गया था भर्ती

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार प्रमोद मोदी (Pramod Modi) पिता सुभाष चंद्र मोदी उम्र 45 साल की मौत हो गई है। वह मूलत: धार (Dhar) जिले में रहता था। फिलहाल रातीबड स्थित नीलबड़ के नजदीक निदान नशा मुक्ति केंद्र (Nidan Drug De-Addiction Center) में उसे भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया कि प्रमोद मोदी को 5 जून की सुबह सात बजे तबीयत खराब हुई थी। उसे केंद्र के कर्मचारी हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से बीमार रहता था। इस मामले की जांच एएसआई केपी मिश्रा (ASI KP Mishra) कर रहे हैैं। रातीबड़ पुलिस मर्ग 27/24 में कायम कर लिया है। जांच में पता चला है कि उसे पांच महीने पहले यहां भर्ती कराया गया था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   पानी बना विवाद का कारण, पड़ोसियों में हुई जमकर मारपीट
Don`t copy text!