Bhopal News: ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा अभद्रता से तंग आकर थाने पहुंची 

Share

Bhopal News: तीन महीने से रिश्ते में लगने वाला मनचला पीछा करके शादी करने के लिए डाल रहा था दबाव, स्कूल से आते—जाते अपहरण करने की देता था धमकी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा ग्यारहवीं की एक छात्रा तीन महीने से चली आ रही अभद्रता से तंग आकर थाने पहुंची। उसके साथ पिता भी थे। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। आरोपी आते—जाते पीछा करने के अलावा भद्दे संदेश छात्रा को लगातार भेज रहा था। रिपोर्ट दर्ज कराने वाली छात्रा को मनचला उसके रिश्ते में होने के चलते पहचानता है।

इन धाराओं में दर्ज किया गया प्रकरण

निशातपुरा (Nishapura) थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित छात्रा की उम्र 17 साल है। वह कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ाई करती है। आरोपी उसके साथ शादी नहीं करने पर अगवा करने की धमकी दे रहा था। नाबालिग ने मनचले की हरकतों से तंग आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद परिजनों ने उसे समझाया भी था। जब वह नहीं माना तो थाने में रिपोर्ट की गई। मामले की जांच एसआई श्रीकांत द्विवेदी (SI Shrikant Diwedi) कर रहे हैं। आरोपी का नाम शाहरुख कुरैशी (Shahrukh Qureshi) है। वह सीहोर जिले में रहता है। घटना नवंबर, 2023 से लगातार चली आ रही है। पुलिस ने इस मामले में 109/24 धारा 354—घ/294/509/506/11/12 (पीछा करके छेड़छाड़, गाली—गलौज, अश्लील संदेश भेजना, धमकाना और पोक्सो अधिनियम के तहत प्रकरण) दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 31 जनवरी की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दर्ज किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शालीमार होटल के कमरे में मिली लाश
Don`t copy text!