Bhopal News: गुलमोहर शादी गार्डन में चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात समेत लाखों रूपयों का माल गायब, सीसीटीवी में आरोपी हुआ कैद

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। गुलमोहर शादी गार्डन में चोरी की वारदात (Bhopal Theft Case) हुई है। वारदात करने वाले शातिर का सीसीटीवी फुटैज पुलिस को मिला है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। घटना वाले दिन पीड़ित के भांजी की शादी थी। इधर, बागसेवनिया और ईटखेड़ी में भी सूने मकानों में चोरी हुई है। तीनों ​स्थानों से चोर सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत लाखों रूपयों (MP Robbery Case) का माल ले गए है।

सूट—बूट पहनकर गार्डन में पहुंचा

कोहेफिजा थाना पुलिस ने रविवार रात साढ़े नौ बजे 820/21 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत सिद्दीक अहमद पिता मेहमूद अहमद उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। वह शाहजहांनाबाद स्थित मुर्गी बाजार में रहते है। सिद्दीक अहमद (Siddak Ahmad) नगर निगम में नौकरी करते है। परिवार में उनकी भांजी की शादी थी। इस कारण उन्होंने एयर पोर्ट रोड़ ​के नजदीक गुलमोहर गार्डन में कार्यक्रम रखा था। सभी लोग तैयारियों में लगे थे। स्टेज के पास में रखा बैग गायब हो गया। तलाश करने पर कई और सामान के गुम होने की खबर मिली। मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें वारदात करने वाला संदेही दिखाई दिया। चोर गिफ्ट से भरा बैग, लिफाफे, मोबाइल जेवर करीब डेढ़ लाख रुपए का माल ले गया। वह ब​कायदा सूट—बूट पहनकर कार्यक्रम में पहुंचा था।

भांजी की शादी में गए थे छिंदवाड़ा

इधर, बागसेवनिया थाना पुलिस ने रविवार शाम लगभग साढ़े चार बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत रजत विहार कॉलोनी​ निवासी अनिल कुमार सिंह चौहान पिता शंकर सिंह चौहान उम्र 62 साल ने दर्ज कराई है। मकान से सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत 90 हजार रुपए का माल चोरी होने की जानकारी पुलिस ने दी है। अनिल कुमार  सिंह चौहान (Anil Singh Chouhan) घटना के वक्त भांजी की शादी में छिंदवाड़ा गए थे। घर की देखरेख के लिए वे चौकीदार परसराम को बोल गए थे। इसी तरह ईटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित श्याम नगर के नजदीक चौकसे नगर कॉलोनी निवासी महेश गौर पिता कलीराम गौर उम्र 30 ने चोरी का मामला दर्ज कराया है। उसकी बस स्टेंड पर दुकान है। महेश गौर (Mahesh Gour) रुनाहा मंदिर गया हुआ था। घर से सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत करीब एक लाख रुपए का माल चोरी गया है। पुलिस ने 404/21 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पानी फैलने पर हुए आगबबूला

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!