Bhopal News: चुनाव में नाबालिग का वोट देते वीडियो वायरल

Share

Bhopal News: कलेक्टर ने उस पोलिंग बूथ के सभी कर्मचारियों को किया सस्पेंड, थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा

Bhopal News
बैरसिया थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव पूर्व ईव्हीएम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ​दिग्विजय सिंह मुखर थे। हालांकि नामांकन जमा करते—करते उनके सुर बदल गए। इधर, भोपाल लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए 7 मई को हुए मतदान में एक वीडियो ने प्रणाली की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। लेकिन, कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने सख्ती दिखाते हुए तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने संबंधित बूथ के पूरे कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए। इतना ही नहीं थाने में मुकदमा (Bhopal News) भी दर्ज करा दिया है।

बुरे फंसे पंचायत सदस्य, सबूत उन्होंने ही बनाए

जानकारी के अनुसार 7 मई को बैरसिया (Berasia) विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 71 का यह मामला है। यहां पंचायत सदस्य विनय मेहर (Vinay Mehar) ने मतदान करने के लिए अपने नाबालिग बेटे को भीतर ले गए। उन्होंने उससे वोट भी डलवाया जिसका बकायदा वीडियो बनाया गया। यह वीडियो देखने के बाद कलेक्टर ने उस बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी(Sandeep saini) , उनके सहायक सीआर बाथम (CR Batham) , मनोज कुमार मौर्य (Manoj Kumar Mourya) , मदन गोपाल पटेल (Madan Gopal Patel) को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा हवलदार संतोष (HC Santosh) को लाइन अटैच कर दिया गया। यह जानकारी कलेक्टर कार्यालय के आधिकारिक सोशल मीडिया से दी गई। बताया जा रहा है कि संदीप सैनी भेल (BHEL) में तैनात हैं। कलेक्टर ने जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर के खिलाफ बैरसिया थाने में प्रकरण भी दर्ज करा दिया है। इस लापरवाही के मामले में एसडीएम बैरसिया को जांच भी सौंपी गई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सामान छोटा है लेकिन जिसका था वह सामान्य नहीं 
Don`t copy text!