Bhopal News: गोलू शूटर का एक और कारनामा

Share

Bhopal News: पुलिस के पास आदतन बदमाश के मौजूद है 15 मामलों के रिकॉर्ड, रंगदारी का नया मामला फिर आया सामने

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। जैसा कि आप नाम पढ़ेंगे उसके साथ ही अहसास हो जाएगा कि यह कोई आदतन बदमाश है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। मामला गोलू शूटर नाम के एक बदमाश से जुड़ा है। पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ 15 अपराधों का लेखा—जोखा मौजूद है। अब उसने फिर रंगदारी दिखाकर नया कारनामा कर दिखाया है।

सिर पर बीयर की बोतल मारकर फोड़ी

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार घटना पंचशील नगर इलाके में सेन्ट मेरी स्कूल के नजदीक हुई है। शिकायत शुभम सोनवाने (Shubham Sonwane) पिता राजू सोनवाने उम्र 23 साल ने दर्ज कराई। वह पंचशील नगर (Panchshil Nagar) में रहता है और सरकारी विभाग में चपरासी है। शुभम सोनवाने ने बताया कि वह 7 जुलाई की रात करीब साढे बारह बजे घर जा रहा था। तभी सेन्ट मेरी स्कूल (St. Mary School) के पास उसे गोलू शूटर (Golu Shooter) मिला। उसको रोककर आरोपी गोलू शूटर शराब के लिये पांच सौ रूपए मांगने लगा। उसने पैसे देने से इंकार किया तो वह गाली—गलौज करने लगा। जब यह विवाद हुआ उस वक्त गोलू शूटर बीयर पी रहा था। उसने बिना सोच विचार के बीयर की बोतल शुभम सोनवाने के सिर पर मार दी। जिस कारण सिर और दाहिने कान से खून निकलने लगा। जेपी अस्पताल (JP Hospital) में मेडिकल के बाद आरोपी गोलू शूटर के खिलाफ 487/23 धारा 294/327/323/506 (गाली—गलौज, रंगदारी, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज कर लिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अंधेरे का फायदा उठाकर खेत से उठा ले भागे...
Don`t copy text!