Bhopal News: साले ने जीजा को चाकू मारकर किया खून से लथपथ

Share

Bhopal News: पसली, कमर और हाथ की गदेली में लगे वार, एम्स अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में जख्मी भर्ती

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। नशे में धुत होकर आए साले ने अपने जीजा पर ताबड़तोड़ चाकू बरसाकर उसे लहुलूहान कर दिया। यह सनसनीखेज घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। जख्मी भी हमले के वक्त अपने साढ़ू भाई के साथ शराब ही पी रहा था। जख्मी को गंभीर हालत में परिजनों ने भोपाल एम्स के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है। हमले की सूचना पुलिस को एम्स अस्पताल से ही मिली थी।

हमला करने के बाद मौके से भागा आरोपी

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार हमला 7 अगस्त की रात लगभग नौ बजे किया गया। वारदात बरखेड़ा पठानी के नजदीक गायत्री मंदिर के पास भेल के खंडहर मकान में रहने वाले एक परिवार के यहां हुई थी। पुलिस ने बयानों के आधार पर 432/23 धारा 294/324 (गाली—गलौज कर चाकू से हमला करने का मामला) दर्ज कर लिया है। हमले में जख्मी रंजीत अंसारिया (Ranjeet Ansariya) पिता रतन लाल अंसारिया उम्र 30 साल है। वह प्रायवेट नौकरी करता है। घटना के वक्त रंजीत अंसारिया अपने साढ़ू भाई अजय के साथ शराब पी रहा था। तभी उसका साला कल्लू आया। वह अपनी भांजी से अभद्र भाषा में बोला। इस बात का विरोध रंजीत अंसारिया ने किया था। मामले की जांच एएसआई वासुदेव सविता (ASI Vasudev Savita) कर रहे हैं। आरोपी ने चाकू के वार पीड़ित की पसली और कमर पर किए। एक वार जब किया तो उसे हाथ से रोकने के चक्कर में गदेली में लग गया। पत्नी काजल अंसारिया (Kajal Ansariya) ने बीच—बचाव किया और उसे अस्पताल पहुंचाया। हमलावर अभी फरार चल रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud Case: कारोबारियों की इस नटवरलाल ने उड़ा रखी थी नींद
Don`t copy text!