MP PHQ News: फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए बटालियन में तैनात एएसआई बने मुख्यमंत्री,अश्वरोही-श्वान समेत डेढ़ दर्जन पुलिस अधिकारियों और जवानों की टुकडिय़ों ने दी सलामी

भोपाल। मध्यप्रदेश का राजकीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होगा। इसकी तैयारियां 23वीं वाहिनी के नेतृत्व में पूरी कर ली गई है। 13 अगस्त (MP PHQ News) को पूरे आयोजन को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। जिसमें बटालियन में तैनात एएसआई हीरालाल यादव प्रतीक स्वरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका में थे। इस बार आयोजन के लिए गुजरात पुलिस का दल प्रदेश में आया हुआ है। यह नवाचार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पहली बार पदभार संभालने के बाद पूरे देश में लागू किया गया है।
पुलिस बैण्ड सहित 18 टुकडिय़ों ने भाग लिया।
पुलिस मुख्यालय (PHQ) के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के लिए पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा (DGP Kailasj Makwana) ने निरीक्षण भी किया। ध्वजारोहण, राष्ट्रीय धुन के अलावा मुख्यमंत्री को सलामी देने के बाद परेड (Parade) का निरीक्षण कर संदेश का वाचन किया गया। परेड में पुलिस बैण्ड (Police Band) सहित कुल 18 टुकडिय़ों ने भाग लिया। इस बार परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त इंदौर आदित्य पटले (ACP Aditya Patle) ने किया। सहायक परेड कमांडर सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती दिव्या झारिया (ACP Divya Jhariya) को सौंपा गया है। टुकडिय़ों में गुजरात पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, महिलाओं का विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्त टुकड़ी, विशेष सशस्त्र बल (उत्तरी जोन), हॉकफोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग (महिला), विशेष सशस्त्र बल (दक्षिणी जोन), शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एनसीसी सीनियर डिविजन/एयर विंग/नेवल विंग(बॉयज संयुक्त टुकड़ी), एनसीसीसी नियर विंग/एयर विंग/नेवल विंग(गल्र्स संयुक्त टुकड़ी), गाइड गल्र्स, स्काउट्स बॉयज, शौर्य दल, पुलिस बैंड तथा अश्वारोही दल शामिल है।
मुख्य अतिथि से पदक अलंकरण प्राप्त करने का अभ्यास
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की तरफ से राष्ट्रपति पदक प्राप्त 65 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा। इसका भी अभ्यास किया गया। अंत में परेड कमाण्डर और परेड में शामिल सभी दलों के प्लाटून कमाण्डरों ने मुख्य अतिथि को अपना परिचय देने का अभ्यास भी किया। स्टेडियम में नागरिकों के आने-जाने व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम के यातायात, पार्किंग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी बारीकी से जांच की गई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।