Bhopal News: चौबीस घंटों के दौरान चार बड़ी चोरी की वारदातें, दस लाख रुपए नकद और पांच लाख रुपए के जेवरात ले गए

भोपाल। त्यौहारी सीजन शुरु हो गया है। इसे देखते हुए बाजार में रौनक लौटने लगी है। इधर, मौका बदमाशों को भी मिल गया है। बीते चौबीस घंटों के दौरान चार बड़ी चोरी की वारदातें हुई है। ये वारदातें भोपाल (Bhopal News) शहर के अलग—अलग थाना क्षेत्रों में हुई है। इसमें दस लाख रुपए नकद और करीब पांच लाख रुपए के जेवरात चोरी हुए हैं। सभी मामलों में पीड़ित महिलाएं हैं। पुलिस ने सभी घटनाओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ई—रिक्शा से महिला का पर्स चोरी
इधर, ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस ने रीना लक्षकार (Reena Lakshkar) पति नरेंद्र उम्र 35 साल की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। वह पुष्पा नगर (Pushpa Nagar) में रहती हैं। रीना लक्षकार 30 जुलाई की शाम लगभग पौने पांच बजे परिहार चौराहे से ई—रिक्शा में सवार हुई थी। वह जब घर पहुंची तो उन्हें मंगलसूत्र नहीं मिला। जिसके बाद वे अशोका गार्डन थाने पहुंची। थाना पुलिस ने मामला ऐशबाग का बताकर केस डायरी वहां भेज दी। चोरी गया मंगलसूत्र लगभग डेढ़ लाख रुपए का है। लेकिन पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। ऐशबाग थाना पुलिस ने 03 अगस्त की दोपहर लगभग एक बजे चोरी का प्रकरण 298/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई अजय दुबे (SI Ajay Dubey) कर रहे हैं।
मनोचिकित्सक का सामान न्यू मार्केट से चोरी
उधर, टीटी नगर (TT Nagar) थाना क्षेत्र स्थित न्यू मार्केट (New Market) में भारतीय स्टेट बैंक के सामने दुकानों वाली कॉरिडोर में डॉक्टर रुमा भट्टाचार्य (Rooma Bhattacharya) पति स्वर्गीय मनोज उम्र 55 साल का पर्स (Purse) चोरी चला गया। पर्स में सोने की चेन, क्रेडिट कार्ड, पैन, आधार कार्ड, साढ़े पांच हजार रुपए नकदी समेत कई अन्य सामान रखा हुआ था। डॉक्टर रुमा भट्टाचार्य मनोचिकित्सक हैं और जवाहर चौक स्थित एमएलए क्वार्टर में रहती हैं। वे अपने सोने की चेन में टांका लगाने न्यू मार्केट में स्थित सुनार की दुकान पर गई थी। यहां कारीगर ने उन्हें बताया कि सोने की चेन के साथ मोती लगा है। यदि वह रिपेयर करेगा तो खराब हो जाएगा। इसलिए उन्होंने वह सोने की चेन को हैंडबैग के भीतर पर्स में रख दिया। जब वह आगे बड़ी तो दो दुकान छोड़कर बिंदी स्थान पर बालों में लगाने वाला क्लिप देखने लगी। तभी उन्हें अहसास हुआ कि किसी ने उन्हें टच किया है। उन्होंने तुरंत पर्स देखा तो वह गायब था। वह शिकायत करने टीटी नगर थाने पहुंची। जब वह मामला समझा रही थी तभी उनके एक्सिस बैंक (Exis Bank) वाले क्रेडिट कार्ड को स्वाईप करने की कोशिश की गई। यह जानकारी पुलिस को दी तो उन्होंने उसे ब्लॉक करा दिया। इसके बाद पुलिस की टीम बिंदी स्थान पर संदेही का पता लगाने सीसीटीवी फुटेज खंगालने पहुंची तो मालूम हुआ कि उनके यहां कैमरा तो चालू है लेकिन हार्ड डिस्क खराब होने के चलते डेटा स्टोर नहीं हो रहा है। अब पुलिस दूसरे माध्यमों से मामले की पड़ताल कर रही है। टीटी नगर थाना पुलिस ने प्रकरण् 550/25 दर्ज कर लिया है।
लाखों रुपए के जेवरात चोरी
वहीं बैरागढ़ (Bairagarh) थाना क्षेत्र स्थित चंचल चौराहा पर गीता नाथ (Geeta Nath) पति बबलू नाथ उम्र 57 साल के जेवरात चोरी चले गए। वह आटो में सफर कर रही थी। उनके गले से चोर ने मंगलसूत्र निकाल लिया था। यह वारदात 03 अगस्त की दोपहर बारह बजे हुई थी। इधर, भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) ने दस लाख रुपए नकदी चोरी करने का मामला दर्ज किया है। थाने में शिकायत रजनी जैन (Rajni Jain) ने दर्ज कराई है। वे उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) जिले में स्थित कोतवाली में रहती है। रजनी जैन 31 जुलाई को ट्रेन (Train) में सफर कर रही थी। उन्होंने चार लड़कों पर शक जताया है। वे चारों संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। इंदौर स्टेशन (Indore Station) पर उतरने के बाद वह जीआरपी थाने पहुंची। मामला भोपाल का था इसलिए केस डायरी यहां भेज दी गई। रजनी जैन का कहना था कि वह जेवरात खरीदने बहन के पास आई थी। पति की बांदा जिले में कपड़ों की दुकान है। पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जिसके संबंध में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।