Bhopal News: नाले में मिली पेंटर की लाश

Share

Bhopal News: शराब पीने की थी बुरी लत, गिरने की वजहों पर अभी सस्पेंस बरकरार

Bhopal News
ऐशबाग थाना, भोपाल शहर— फाइल फोटो

भोपाल। नाले में एक पेंटर की लाश पुलिस को मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। परिजनों ने बताया कि उसको शराब नीे की बुरी लत थी। जहां लाश मिली उसके ही नजदीक शराब दुकान भी है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

आखिरी वक्त में कौन था यह पता लगा रही पुलिस

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार घटना 4—5 मार्च की दरमियानी रात लगभग बारह बजे हुई थी। यहां प्रभात चौराहा के नजदीक शराब की दुकान के सामने नाले के भीतर लाश मिली है। शव की पहचान इमरान खान (Imran Khan) पिता वाजिद खान उम्र 35 साल के रुप में हुई है। वह पेंटर का काम करता था। इमरान खान अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित भीम नगर (Bheem Nagar) में रहता था। नाले के भीतर लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को छोटू पाटिल (Chotu Patil) पिता यशवंत राय पाटिल उम्र 35 साल ने दी थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था। वह परिजनोंं से विवाद करने के बाद घर से चला गया था। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल तनवीर खान (HC Tanveer Khan) कर रहे हैं। ऐशबाग पुलिस मर्ग 10/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि वह अकेला था या फिर उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery News: चोरी के बाद बिजली गुल कर गए चोर
Don`t copy text!