Bhopal News: डंपर की टक्कर से बाइक सवार जख्मी 

Share

Bhopal News: द मार्क होटल में चीफ कुक को एम्स अस्पताल में कराया भर्ती, पत्नी ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार जख्मी हो गया। यह दुर्घटना दो दिन पूर्व हुई थी। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुई थी। हादसे में जख्मी व्यक्ति को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाने में रिपोर्ट उसकी पत्नी ने दर्ज कराई है। पुलिस ने डंपर चालक को इस मामले में आरोपी बनाया है।

इस कारण पुलिस को लगता है हालत गंभीर है

बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 10 सितंबर की रात लगभग 11 बजे हुई थी। हादसा प्रधान मंडपम (Pradhan Mandapam) के सामने हुआ था। जिसकी रिपोर्ट 11 सितंबर को जख्मी की पत्नी 42 वर्षीय संगीता झारिया (Sangeeta Jhariya) ने दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि पति जगदीश झारिया (Jagdish Jhariya) पिता जमुना प्रसाद झारिया उम्र 44 साल मिसरोद स्थित होटल द मार्क (Hotel The Mark) में चीफ कुक हैं। वे अपनी बाइक पर थे। उन्हें तेज रफ्तार डंपर (Dumper) एमपी—04—एचई—3911 के चालक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में जगदीश झारिया को सिर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने 633/23 धारा 279/337 लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हवलदार अरविंद तिवारी (HC Arvind Tiwari) कर रहे हैं। जख्मी जगदीश झारिया शीतल हाईट्स (Sheetal Height) कॉलोनी में रहता है। घटना के वक्त वह हबीबगंज स्थित राठौर होटल (Rathore Hotel) में भोजन करके अपने घर की तरफ जा रहा था। जख्मी को पहले हमीदिया फिर वहां से पत्नी एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) इलाज के लिए लेकर पहुंची थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: आर्मी वाला बनकर युवती से फर्जीवाड़ा
Don`t copy text!