Bhopal News: ब्यॉय फ्रेंड के धोखे से सदमे में आकर लगाई थी फांसी

Share

Bhopal News: गुजरात के कच्छ में जॉब करने वाले युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, भोपाल से गिरफ्तारी के लिए रवाना होगी टीम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। युवती की आत्महत्या के एक मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। वारदात लगभग साढ़े तीन महीने पहले हुई थी। युवती के मोबाइल को पुलिस ने जांच में लिया था। जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग मिलने के बाद उसके प्रेमी का पता चला था। उसने युवती के साथ कई चैट भी की थी। यह बात उसके माता—पिता को बताई तो पूरी कहानी सामने आई।

अगली फोरेंसिक रिपोर्ट आई तो धारा बढ़ना तय

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने की घटना 20 जुलाई को हुई थी। जिसकी जानकारी पुलिस को दीपक अहिरवार (Deepak Ahirwar) पिता बिहारी लाल अहिरवार उम्र 22 साल ने दी थी। वह करोद स्थित कृषक नगर में रहता है। दीपक अहिरवार के मकान में सागर (Sagar) जिले की रहने वाली 22 वर्षीय युवती किराए से रहती थी। वह भोपाल में प्रायवेट जॉब करती थी। उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या किया था। निशातपुरा पुलिस मर्ग 37/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने युवती की कॉल डिटेल निकाली तो उसमें अभिषेक कुमार सिंह (Abhishek Kumar Singh) से चैटिंग और बातचीत की बात सामने आई। यह बात युवती के माता—पिता को बताई गई तो पूरी दास्तां पुलिस को पता चली। माता—पिता ने बताया कि भोपाल से पहले गुजरात के कच्छ में उनकी बेटी जॉब करती थी। उसी दौरान अभिषेक कुमार सिंह से उसका परिचय हुआ था। दोनों एक—दूसरे को चाहते थे और शादी करना चाहते थे। अभिषेक कुमार सिंह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। मामले की जांच एसआई आरडी कौशल (SI RD Kaushal) कर रहे हैं। उन्होंने जांच के बाद 03 नवंबर को आरोपी के खिलाफ 982/23 धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि अभिषेक कुमार सिंह ने शादी करने का झांसा देकर संबंध भी बनाए थे। हालांकि पुलिस को अभी खुदकुशी करने वाली युवती के कुछ अन्य फोरेंसिक रिपोर्ट आना बाकी है। जिसके बाद धारा इजाफा की जाएगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रायवेट फायनेंस कंपनी के कर्मचारी के घर चोरी
Don`t copy text!