Bhopal News: कार चला रही महिला को चालक ने उतरकर धमकाया, टेस्ट में ड्रिंक करके वाहन चलाना पाया गया
भोपाल। नशे में कार चला रहे एक व्यक्ति ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। यह हादसा भोपाल शहर के शाहपुरा थााना क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना के बाद कार चला रहे चालक ने रंगदारी भी दिखाई। जिसके बाद पुलिस ने चालक का मेडिकल भी कराया। जिसमें नशे की हालत में कार चलाना पाया गया।
यह बोलकर कर रहा था हंगामा
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 31 दिसंबर की शाम सात बजे हुई थी। जिसकी शिकायत रोली पाठक (Roli Pathak) पति प्रियनाथ पाठक उम्र 53 साल ने दर्ज कराई है। वह शाहपुरा स्थित देवस्थली कॉलोनी बावडिया कला में रहती है। रोली पाठक कार (Car) एमपी—04जेडजी—7639 से शैतान पाल चौराहे से घर जा रही थी। तभी ओरा माल (Ora Mall) के पास पीछे से आई कार एमपी—04—जेडएफ—5132 के चालक ने टक्कर मार दी। जिस कारण रोली पाठक की कार का पिछला बोनट टूट गया। कार चालक नवनीत यादव (Navneet Yadav) था जो नशे की हालत में था। नवनीत यादव कार से उतरकर गाली—गलौज करने लगा। गाली—गलौज का विरोध किया तो नवनीत यादव धमकाने लगा। नवनीत यादव का ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक किया गया। जिसमें आरोपी नवनीत यादव का अल्कोहल पाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 648/23 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।