Bhopal News: बिना सुरक्षा इंतजाम बिछाए जा रहे खंभे

Share

Bhopal News: तेज रफ्तार डंपर टकराया, बिजली लाइन के ठेकेदार का दावा दो लाख रुपए का नुकसान

Bhopal News
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। बिजली के खंभे से तेज रफ्तार डम्फर टकरा गया। यह दुर्घटना भोपाल  (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। यहां अमरावद खुर्द बीडीए रोड पर बिजली के खंभे लगाने का काम चल रहा है। हादसा कंचन नगर तिराहा के नजदीक हुआ था। यह सड़क अप्रैल, 2023 से बन रही है। जिसको लेकर कई महीनों से यहां विवाद की स्थिति बनी हुई है। सड़क बनाने का काम भोपाल नगर निगम की तरफ से बिल्डर को दिया गया है।

इन धाराओं में दर्ज किया गया प्रकरण

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 31 दिसंबर की सुबह आठ बजे हुई थी। जिसकी शिकायत राजीव रंजन (Rajiv Ranjan) पिता मिथिलेश कुमार उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। वह अयोध्या नगर स्थित मीनाल रेसीडेंसी में रहता है। राजीव रंजन सरकारी ठेकेदार है। उन्हें अवधपुरी रोड के अमरावद खुर्द (Amrawad Khurd) बीडीए पर विद्युतीकरण का ठेका मिला है। कंचन नगर (Kanchan Nagar) तिराहा के नजदीक लगे आठवे खंभे से डम्पर (Dumper) एमपी—04—एचई—4094 टकराया था। यह जानकारी नगर निगम के सहायक यंत्री को दी गई। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा। हादसे से बिजली के खम्बे पर लगे उपकरण जो दो लाख रुपए के थे उन्हें नुकसान पहुंचा। पुलिस ने 01/24 धारा 279/427 (लापरवाही से वाहन चलाने और क्षतिग्रस्त करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग प्रसव के लिए पहुंची तो उजागर हुई यह कहानी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!