Bhopal News: आयशर ट्रक की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत

Share

Bhopal News: बिना नंबर वाला वाहन मौके पर छोड़कर भागा चालक, पुलिस ने किया जब्त

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तेज रफ्तार आयशर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा स्थित चेतक ब्रिज के नजदीक हुई थी। दुर्घटना के बाद आयशर ट्रक का चालक वाहन छोड़कर भाग गया था। दुर्घटना में मृत युवक की पहचान सिक्योरिटी गार्ड के रूप में हुई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

वाहन मालिक की जानकारी जुटा रही पुलिस

गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार यह सड़क दुर्घटना 4—5 फरवरी की रात को हुई थी। पुलिस को मौत होने की जानकारी 5 फरवरी की सुबह लगभग 6 बजे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डॉक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने दी। गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 04/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान रमेश भैरवा (Ramesh Bhairwa) पिता रोडजी भैरवा उम्र 30 साल के रूप में हुई। वह अशोका गार्डन स्थित पंजाबी बाग में रहता था। रमेश भैरवा सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। वह ड्यूटी से छूटकर अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी चेतक ब्रिज के नजदीक बिना नंबर वाले आयशर ट्रक (Eicher Truck) ने बाइक में टक्कर मार दी। उसे पहले जेपी फिर वहां से हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। रमेश भैरवा मूलत: राजगढ़ का रहने वाला था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। वह उसके वाहन मालिक की जानकारी जुटा रही है। प्रकरण की जांच एएसआई प्रेमचंद्र द्विवेदी (ASI Premchandra Diwedi) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में पत्रिका का कर्मचारी जख्मी 
Don`t copy text!