Bhopal News: आटो चालक ने बाइक को मारी टक्कर

Share

Bhopal News: हादसे में जख्मी दो युवकों का जेपी अस्पताल में कराया गया चेकअप, नशे की हालत में था ड्रायवर

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। नशे की हालत में आटो ड्राइव कर रहे एक व्यक्ति ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी है। उनका जेपी अस्पताल में चेकअप कराया गया हैं। हालांकि चोट गंभीर नहीं आई है।

डायल—100 की मदद से पकड़ाया चालक

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत रंजीत सेन (Ranjeet Sen) पिता देवकरण सेन उम्र 29 साल ने दर्ज कराई है। वह ऐशबाग स्थित आचार्य नरेंद्र देव नगर (Acharya Dev Nagar) में रहता है। घटना के वक्त उसका दोस्त आशीष श्रीवास (Ashish Shrivas) भी उसके साथ था। दुर्घटना 23 जनवरी की रात लगभग पौने बारह बजे हुई थी। हादसा कैलाश नगर (Kailash Nagar) के नजदीक इंडेन गैस गोदाम के पास हुआ था। आटो (Auto) एमपी—04—आरबी—4542 का चालक नशे की हालत में था। उसने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक आशीष श्रीवास चला रहा था। वह अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था। पुलिस ने इस मामले में 70/24 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाने और टक्कर मारकर जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। लोगों की मदद से डायल—100 को मौके पर बुला लिया गया था। जिस कारण चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उसका मेडिकल चेकअप करा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation News: पति के कमरे से निकलते ही दोस्त करने लगा गंदी हरकत
Don`t copy text!