MP Crime: जंगली जानवरों का शिकारी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

Share

वर्मा बस में सफर कर रहे यात्री से बरामद हुए थे सैंकड़ों कारतूस, पूछताछ में खुला वन्य जीवों के शिकार का मामला

MP Crime News
एलबम से बरामद तस्वीर, ऐसी दर्जनों तस्वीरें एसटीएफ को मिली है

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) स्पेशल टास्क फोर्स (Madhya Pradesh Special Task Force) शिकार के संबंध में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस मामले में भोपाल (Bhopal Crime News) से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि बस में भारी संख्या में कारतूस (Gun Bullet) का परिवहन किया जा रहा है। इसी सूचना के बाद पुलिस को शिकारी तक पहुंचने में कामयाबी मिली है। एसटीएफ को इस मामले में एक व्यक्ति की तलाश है जो कि जयपुर (Jaipur) का रहने वाला बताया जा रहा है।

एसपी एसटीएफ राजेश सिंह भदौरिया (SP STF Rajesh Singh Bhadouriya) ने बताया कि वर्मा ट्रेवल्स (Verma Travels) की बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी। यात्री बस जयपुर से भोपाल (Bhopal News) आ रही थी। संदेही व्यक्ति से पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम सलमान अली (Salman Ali) पिता इशाक अली उम्र 30 साल बताया। सलमान भोपाल के फिजा कॉलोनी में रहता है। हालांकि वह मूलत: राजगढ़ (Rajgarh) जिले का रहने वाला है। एसटीएफ (MP STF) को उसके कब्जे से 520 जिंदा कारतूस बरामद करने में कामयाबी मिली। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लाया गया। आरोपी ने बताया कि उसे यह कारतूस सप्लाई के लिए जयपुर (Jaipur) में रहने वाले इरफान (Irfan) ने दिए थे। उसको यह कारतूस भोपाल के मोती मस्जिद के नजदीक रहने वाले आमिर (Amir) पिता जमील के पास पहुंचाना था। यह पता चलने के बाद पुलिस की टीम ने आमिर के घर पर सर्चिंग की।
यह भी पढ़ें: तेंदुए की खाल के साथ पकड़ाया शिकारी

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बी.कॉम छात्रा के साथ बलात्कार

एलबम देखकर हैरान
पुलिस ने आमिर के घर की तलाशी ली। उसके घर के अलावा फॉर्म हाउस में सर्चिंग की गई। इस सर्चिंग में वन विभाग और फोरेंसिक के अफसरों को भी शामिल किया गया। पुलिस को फॉर्म हाउस के फ्रीज में जानवरों का भारी मात्रा में मांस मिला है। इसके अलावा एक स्वीफ्ट डिजायर कार में खून और जानवरों के खाल के कुछ टुकड़े भी बरामद हुए हैं। पुलिस को घर की तलाशी में एक एलबम मिला है। इसमें आमिर कई वन्य जीवों के शव के साथ तस्वीरें खिचाते हुए कैमरे में कैद हुआ है। एसटीएफ ने बताया कि कारतूस के संबंध में वह जांच कर रही है। लेकिन, जानवरों के मांस और खाल के संबंध में वन विभाग मुकदमा दर्ज करके जांच कर रहा है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!