Bhopal News: निशातपुरा पुलिस ने पकड़ा शातिर वाहन चोर 

Share

Bhopal News: आठ लाख रुपए कीमत के एक दर्जन दो पहिया वाहन बरामद

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। वाहन बदल—बदलकर चलाने के शोक में एक युवक शातिर चोर बन गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक दर्जन दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना पुलिस ने की है।

ऐसे पकड़ में आया वाहन चोर

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार व्ही मार्ट के पास से 8 अप्रैल को बाइक MP—04—QC—4488 चोरी हुई थी। चोरी होने की रिपोर्ट संजय शर्मा (Sanjay Sharma) ने थाने में दर्ज कराई थी। निशातपुरा थाने में यह प्रकरण 367/24 दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी रूपेश दुबे (TI Rupesh Dubey) के नेतृत्व में टीम बनाकर पड़ताल की जा रही थी। पुलिस को फुटेज भी इस मामले में मिले थे। इसी मामले में तफ्तीश करते हुए पुलिस शांति आपर्टमेंट पहुंची। यहां निर्माणाधीन कॉलोनी के मैदान पर चोरी की बाइक मिली। आरोपी की तलाशी में एक अवैध छुरी भी मिली। उसने निशातपुरा के अलावा 12 अन्य वाहन चोरी की घटना करना कबूला। उसने दो वाहन बेगमगंज निवासी नरेन्द्र लोधी (Narendra Lodhi) को भी बेचना बताया। अब तक 12 दो पहिया वाहन जब्त हो चुके हैं। आरोपी रहीस यादव (Rahees Yadav) पिता मातादिन यादव उम्र 32 साल है। वह दतिया जिले के ग्राम सतलौन तहसील का रहने वाला है। फिलहाल रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नबंर 1 के पास शेड में रहता है। रहीस यादव बाइक तब तक चलाता था जब तक उसमें पेट्रोल रहता था। उसके बाद वह उन्हें यहां—वहां छुपाकर भाग जाता था। उसके पास से छह निशातपुरा इलाके में हुई वाहन चोरी का पता चला है। इसकेे अलावा वह गौतम नगर में भी दो वाहन चोरी कर चुका है। तफ्तीश में रूपेश दुबे के अलावा उनि एमडी अहिरवार, उनि नरेन्द्र सिंह, सउनि सतेन्द्र चौबे, सउनि हरिनारायण, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. विनिश यादव, आर. जितेन्द्र सिंकरवार, आर. मोहित राठौर ने सराहनीय भूमिका निभाई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एसआईएसएफ के सिपाही पर हमला
Don`t copy text!