Bhopal News: भर्ती परीक्षा देने आए व्यक्ति से जालसाजी

Share

Bhopal News: मिलेनियम कॉलेज में पेपर देकर भिंड जाने के लिए पहुंचा था रेलवे स्टेशन, जालसाज ने पीड़ित के साथ बीयर भी पी, फिर बातचीत का झांसा देकर मोबाइल लेकर रफूचक्कर

Bhopal News
हनुमानगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। हरिवंशराय बच्चन की कविता है मंदिर—मस्जिद बैर कराते, मेल कराती मधुशाला। कुछ ऐसा ही भोपाल (Hanumanganj) शहर के हनुमानगंज इलाके में हुआ। इसमें एक पीड़ित है जिसका जालसाज मोबाइल लेकर भाग गया। इससे पहले आरोपी ने उसके साथ बैठकर बीयर भी पी थी। वह पीने के बाद झांसा देकर आरोपी उसका मोबाइल ले गया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पता लगा रही है।

चंद रूपए की बीयर पीकर दे बैठा मोबाइल

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 11 मई की शाम को हुई थी। जिसमें 280/23 धारा 406 गबन का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत भिंड(Bhind)  जिले के लहार थाना क्षेत्र स्थित लाल बहादुर शास़्त्री वार्ड निवासी विनोद कुमार परिहार (Vinod Kumar Parihar) पिता रामेंद्र सिंह परिहार उम्र 33 साल ने दर्ज कराई। उसने बताया कि वह घटना वाले दिन नाथू बरखेड़ा (Nathu Barkheda) स्थित मिलेनियम कॉलेज (Millennium College) में भर्ती परीक्षा का पेपर देने आया था। पेपर देकर वह रेडसी प्लाजा पर आया। यहां उसे आरोपी मिला जिसने अपना नाम राहुल (Rahul) बताया। वह बोला कि वह भी भिंड मुरैना का रहने वाला है। बातचीत के बाद दोनों बीयर लेने संगम टॉकीज (Sangam Talkies) चले गए। वहां बीयर पीकर स्टेशन के नजदीक साई भोजनालय (Sai Bhjnalaya) आए। यहां आने पर वह बोला कि उसका मोबाइल डिस्चार्ज हो गया। उसने बातचीत करने के लिए मोबाइल मांगा और उसे लेकर चलता बना।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Indore Murder : युवक की सिर कुचलकर हत्या, 24 घंटे में दूसरी वारदात
Don`t copy text!