Bhopal News: दोस्त को मार रहा था बचाते वक्त रीढ़ की हड्डी टूटी

Share

Bhopal News: सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज, मेडिकल रिपोर्ट के बाद धारा बढ़ेगी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ऑटो चालक ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान उसे बचाने दोस्त आया तो उसे रीढ़ की हड्डी में लग गई। घटना भोपाल (Bhopal News: ) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती है।

ऑटो से उतरकर की मारपीट

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार नजर कुरैशी (Nazar Qureshi) पिता हनीफ कुरैशी उम्र 28 साल मोती नगर में रहता है। वह मजदूरी करता है। नजर कुरैशी 09 अगस्त की दोपहर तीन बजे मोहल्ले में रहने वाले जफर कुरैशी (Zafar Qureshi) और दोस्त इमरान के साथ खड़ा हुआ था। तभी वहां से आरोपी अजहर कुरैशी ऑटो चलाते हुए गुजर रहा था। उस वक्त वह काफी गाली-गलौज कर रहा था। यह देखकर नजर कुरैशी ने उसकी हरकत का विरोध किया। वह ऑटो (Auto) से उतरकर उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा। इसी दौरान उसने धारदार हथियार निकाला और वार करने लगा। यह देखकर उसे बचाने इमरान कुरैशी (Imran Qureshi) आ गया। वह वार उसकी रीढ़ की हड्डी में लग गया। उसे बुरी हालत में अस्पताल ले जा गया। जिसके बाद घटना पुलिस तक पहुंची। मामले की जांच एसआई गणपत सिंह (SI Ganpat Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 310/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: अफसर की ऐसी जांच नाम के अलावा कुछ नहीं पता

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!