Delhi Doctor Suicide Case : आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल गिरफ्तार

Share

कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट

आप विधायक प्रकाश जारवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक डॉक्टर की आत्महत्या के मामले (Delhi Doctor Suicide Case) में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल (AAP MLA Praksh Jarwal) को गिरफ्तार किया है। उनके साथ एक अन्य आरोपी कपिल नागर (Kapil Nagar) को भी गिरफ्तार किया गया है। जारवाल को पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 18 अप्रैल को दक्षिणी दिल्ली में रहने वाले बीएएमएस डॉक्टर राजेंद्र भाटी (Dr. Rajendra Bhati) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। पुलिस ने सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद किया था। जिसमें आप विधायक प्रकाश जारवाल और उनके साथियों पर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए थे। नेबसराय थाने में विधायक प्रकाश जारवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

वहीं विधायक जारवाल शुरुआत से आरोपों को खारिज करते आए है। उनका कहना है कि आत्महत्या करने के एक साल पहले से उनकी कभी डॉ. राजेंद्र भाटी से बातचीत भी नहीं हुई थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को देर शाम तक विधायक के पिता व दो भाई संजय व अनिल से पूछताछ की थी। विधायक को भी कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो पेश नहीं हो रहे थे। फिलहाल पुलिस विधायक और अन्य आरोपी कपिल नागर से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:   मासूम का यौन उत्पीड़न, पूर्व और वर्तमान रिपोर्ट में विरोधाभास, कोर्ट ने जताई आपत्ति
Don`t copy text!