Bilaspur Crime News: मायक्रोबायल़ॉजी विभाग के एचओडी की मिली नग्न अवस्था में लाश

Share

Bilaspur Crime News: रायगढ़ के स्वर्गीय लखीराम मेमोरियल कॉलेज में थे प्रोफेसर

Bilaspur Crime News
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस की टीम

बिलासपुर। (Bilaspur Crime News) स्वर्गीय लखीराम मेमोरियल कॉलेज के मायक्रोबायल़ॉजी विभाग के एचओडी की लाश मिली है। लाश उनके कमरे में नग्न अवस्था में पड़ी थी। इसलिए मामला संदिग्ध माना जा रहा है। घटना छत्तीसगढ़ (Chattisgarh Crime News) राज्य के रायगढ़ (Raigarh Crime News) जिले की है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच के बिंदु तय करेगी।

सुबह दरवाजा तोड़ा तो मिली लाश

मायक्रोबायल़ॉजी के सीनियर प्रोफेसर डॉ प्रसन्न गुप्ता पिता डीके गुप्ता की लाश गुरुवार को उनके कमरे में मिली। डॉ प्रसन्न गुप्ता मूलत: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले के रहने वाले हैं। गुप्ता चक्रधर नगर स्थित मेडिकल कालेज के कैंपस में रहते थे। उनका कमरा कैंपस के तीसरे माले में ए-ब्लाक में रहते थे। मौत की खबर तब मिली जब गुप्ता के साथियों ने उन्हें फोन किया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया था।

डेढ़ साल से रह रहे थे अकेले

डॉ प्रसन्न गुप्ता (Dr Prasanna Gupta Suspicious Death) काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। दो दिन पहले ही उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आखिरी बार उन्होंने पड़ोसी से बातचीत की थी। ऐसा पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है। पुलिस गुप्ता के मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है। वह कॉलेज कैंपस में डेढ़ साल से अकेले रह रहे थे। इसकी पीछे वजहों का पुलिस पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें:   CG Naxal Attack: घात लगाकर सुरक्षाबलों को उड़ाया, पांच जवान शहीद, दो दर्जन से अधिक जख्मी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!