Upendra Kuswaha बोले- ‘रिजल्ट में गड़बड़ी हुई तो खून बहेगा सड़कों पर’

Share

एऩडीए के पूर्व सहयोगी रह चुके है उपेंद्र कुशवाह

पटना। ईवीएम हैकिंग और रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका के आरोपों के बीच महागठबंधन के एक नेता का सनसनीखेज बयान सामने आया है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह (Upendra Kuswaha) के बयान ने सनसनी फैला दी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई तो ‘खून बहेगा सड़कों पर’। कुशवाह ने कहा कि चुनाव परिणाम में कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो वे हिंसा और हथियार उठाने को मजबूर होंगे। उपेंद्र कुशवाह और उनकी पार्टी एनडीए के पूर्व सहयोगी रह चुके है।

कुशवाह ने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये महागठबंधन को नीचा दिखाने के लिए की गई साजिश है। कुशवाहा ने कहा कि लोगों में इतना आक्रोश है कि अगर कोई खून खराबा होता है तो इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार और केंद्र की सरकार होगी। कुशवाहा ने कहा कि मतगणना के दिन हमारे समर्थक और जनता तैयार रहे क्योंकि ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर रिजल्ट लूटने की घटना हुई तो सड़कों पर खून बहेगा।

यह भी पढ़ें:   ट्रैक्टर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 12 की मौत, 4 घायल
Don`t copy text!