Madhya Pradesh Home Guard: सरकार ने 20—50 के फॉर्मूले पर शुरु किया काम

Share

आंदोलन के बाद हुई बैठक में आया निष्कर्ष, होमगार्ड जवानों में अब दो गुट बंटे

Madhya Pradesh Home Guard Protest
भोपाल में हुए प्रदर्शन की तस्वीरें

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Home Guard Protest) की राजधानी भोपाल (Bhopal Home Guard Protest) में हुआ होमगार्ड जवानों का आंदोलन उनके लिए मुसीबत बन गया है। दरअसल, खबर है कि सरकार के सामने होमगार्ड जवानों को लेकर 20—50 का फॉर्मूला बनाकर पहुंचाया गया है। यदि ऐसा हुआ तो कई जवान ड्यूटी से बाहर कर दिए जाएंगे। जबकि जवानों ने आंदोलन अपनी नौकरी बचाने के लिए किया था। हालांकि भीतर ही भीतर चल रही इस कवायद को लेकर कोई भी अधिकारी आधिकारिक बयान देने के लिए राजी नहीं हैं।

इन कारणों से किया था प्रदर्शन
होमगार्ड जवानों का प्रदर्शन भोपाल (Bhopal News) में पहली बार नहीं हुआ है। यह प्रदर्शन तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान (Former CM Shivraj Singh Chouhan) के कार्याकाल में भी हुआ था। ताजा प्रदर्शन दो दिन पहले पुलिस कंट्रोल रुम के पास हुआ था। जिन्हें समझाने के लिए पुलिस के अफसर कामयाब नहीं हो सके थे। इसके बाद एक प्रतिनि​धि मंडल डीजी होमगार्ड के समक्ष पहुंचा था। प्रदर्शन करने वाले जवानों का विरोध सरकार के दो महीने के रोल कॉल और मेडिकल के फैसले को लेकर था। इस प्रदर्शन में सैंकड़ों होमगार्ड जवानों ने भाग लिया था। यह होमगार्ड जवान पुलिस के समान वेतनमान भी मांग रहे हैं। जिसको लेकर हाईकोर्ट में भी केस जीत चुके हैं।

ऐसा रहेगा पैमाना
प्रदर्शन के बाद अफसरों के पास पहुंचे एक प्रतिनिधि मंडल ने बैठक की थी। यहां बैठक के बाद 20—50 के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है। यानि ऐसे जवान जिनकी 20 साल नौकरी को हो गए हैं और 50 की उम्र पूरी कर चुके हैं उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। इसमें मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट के अलावा कमांडेंट की कार्य कुशलता की रिपोर्ट समेत कई अन्य बिंदु को आधार बनाया जाएगा। इसके बाद उन जवानों को नौकरी पर रखा जाएगा। यह प्रस्ताव बनाकर होमगार्ड मुख्यालय जल्द सरकार को रिपोर्ट भेजने वाला है। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी। इधर, खबर है कि इस प्रस्ताव को लेकर अब होमगार्ड के जवान दो धड़ों में बंट गए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सूने घर से हजारों रुपये के जेवरात चोरी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!